Jharkhand Rail Accident: झारखंड के चक्रधरपुर के पास हावड़ा-सीएसएमटी एक्सप्रेस के कई डिब्बे पटरी से उतरने से दो लोगों की मौत के बाद केंद्र सरकार विपक्ष के निशाने पर आ गई है। समाजवादी पार्टी के सांसद अखिलेश यादव ने मंगलवार को झारखंड रेल हादसे को लेकर केंद्र सरकार पर हमला बोला और कहा कि ऐसा लगता है कि केंद्र सरकार हर क्षेत्र में रिकॉर्ड बनाना चाहती है।
सरकारी दावों के बावजूद दुर्घटनाएं क्यों हो रही हैं: अखिलेश यादव
झारखंड में रेल दुर्घटना और केरल में भूस्खलन पर सपा प्रमुख ने कहा, “ऐसा लगता है कि सरकार हर क्षेत्र में रिकॉर्ड बनाना चाहती है। पेपर लीक की संख्या का भी रिकॉर्ड बनने जा रहा है। सुरक्षा और बड़े बजट के सरकारी दावों के बावजूद दुर्घटनाएँ क्यों हो रही हैं? कुछ समय पहले, भारत ने COP29 में भाग लिया और G20 भी आयोजित किया गया। उत्तराखंड में भी भूस्खलन हुआ है। सरकार को बताना चाहिए कि ऐसी घटनाओं से निपटने के लिए वह क्या कर रही है।”
दरअसल, झारखंड के चक्रधरपुर रेल मंडल के बाराबम्बो रेलवे स्टेशन के पास हावड़ा मुंबई मेल एक्सप्रेस का एक्सीडेंट हो गया। ट्रेन के 18 कोच पटरी से उतर गए। इस हादसे में अब तक 2 लोगों की मौत और 20 लोगों के घायल होने की खबर सामने आई है। घायलों को रेस्क्यू करने के लिए मौके पर रेलवे कर्मचारियों के साथ एआरएम, एडीआरएम और सीकेपी की टीमें पहुंची हैं।
दहेज में नहीं मिली कार तो पत्नी की कर दी हत्या, 15 दिन पहले हुई थी शादी
पटरी से उतरे 18 कोच (Jharkhand Rail Accident)
इस हादसे के बारे में जानकारी देते हुए एक अधिकारी ने कहा कि 12810 हावड़ा-सीएसएमटी एक्सप्रेस के सुबह करीब 3:45 बजे चक्रधरपुर डिवीजन के राजखरसवां वेस्ट आउट और बाराबम्बो के बीच चक्रधरपुर के पास 18 कोच के पटरी से उतरने की सूचना हमें मिली थी।