बकरीद के मौके पर घर लौट रहे थे मजदूर… लेकिन किसे पता था कि त्योहार की खुशी कुछ ही पल में मातम में बदल जाएगी। ईस्टर्न पेरीफेरल एक्सप्रेसवे (Eastern Peripheral Expressway) पर देर रात तेज रफ्तार ट्रक ने सड़क किनारे खड़े कैंटर में पीछे से जोरदार टक्कर मार दी। इस दर्दनाक हादसे में 6 लोगों की मौत हो गई, जबकि 22 लोग घायल बताए जा रहे हैं। वहीं, मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतकों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक, गाजियाबाद के मुरादनगर इलाके में रेवड़ा-रेवड़ी के पास ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेस पर तेज रफ्तार बेकाबू ट्रक ने सड़क किनारे खड़े कैंटर में टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि ट्रक के परखच्चे उड़ गए हैं। वहीं, टक्कर होने के बाद कैंटर के पलटने से उसमें सवार 6 लोगों की मौत हो गई और 22 लोग घायल हो गए। कई की हालत काफी गंभीर है।
iPhone से भी महंगा है ये बकरा, खाता है काजू-बादाम; पीता है कोल्ड ड्रिंक
घायलों के मुताबिक, कैंटर में सवार सभी लोग हरियाणा से शाहजहांपुर और हरदोई बकरीद मनाने घर जा रहे थे। वे सभी हरियाणा के जिला सोनीपत के गन्नौर में ईट-भट्टे पर मजदूरी करते हैं। घायलों का कहना है कि सभी मजदूर बहुत खुश थे। वे सभी ईद मनाने के लिए अपने परिवार के बाकी लोगों से मिलने-जुलने अपने शहर जा रहे थे। इतना ही नहीं, ईद के लिए मजदूरों ने अपने परिवारवालों के लिए तोहफे भी खरीदे थे, लेकिन किसे पता था कि यह खुशी कुछ ही देर की है। इस भीषण हादसे ने छह लोगों की जिंदगी छीन ली। खुशी का माहौल मातम में बदल गया है। जैसे ही मृतकों और घायलों के परिवार को सूचित किया गया तो उनके परिजनों में चीख पुकार मच गई। मृतकों और घायलों के परिवारवालों का रो रो कर बुरा हाल है।
पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मृतकों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस का कहना है कि मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है।