West Bengal: बरसात के दिनों में अक्सर आसमान में बिजली चमकने की घटनाएं होती हैं। ऐसी एक बड़ी घटना पश्चिम बंगाल के मालदा में घटित हुई। पश्चिम बंगाल के मालदा में गुरुवार को कुदरत का कहर देखने को मिला। विभिन्न स्थानों तूफान के बाद कई जगहों पर बिजली गिरने की घटनाएं सामने आई हैं, जिसमें अब तक 12 लोगों की मौत की पुष्टि हुई है। मृतकों में दो स्कूली छात्र भी शामिल हैं। पुलिस ने बताया कि मृतकों में दो नाबालिग भी शामिल हैं।
DM मालदा नितिन सिंघानिया ने जानकारी देते हुए बताया कि “MCC के दिशा निर्देशों का पालन करते हुए और संबंधित अधिकारियों के साथ चर्चा के बाद प्रशासन मुआवजे के रूप में प्रत्येक को 2 लाख रुपए और अंतिम संस्कार के लिए 2000 रुपए की सहायता प्रदान करेगा।”