Uttar Pradesh News: लखनऊ नगर निगम ने विज्ञापन एजेंसियों को नोटिस जारी कर अल्टीमेटम दे दिया है। नगर निगम ने एजेंसियों को 3 दिन के अंदर सारी होर्डिंग हटाने का आदेश दिया है। अगर विज्ञापन एजेंसियां आदेश का पालन करने में लापरवाही बरतती हैं तो उन पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।
एक बार फिर लखनऊ नगर निगम ने विज्ञापन एजेंसियों को होर्डिंग हटाने की चेतावनी दी है। कुछ दिन पहले ही मुंबई में होर्डिंग गिरने से 8 लोगों की मौत हो गई थी। उसके बाद लखनऊ नगर निगम हरकत में आ गई है। बारिश के पहले एजेंसियों को 3 दिन के अंदर सारी होर्डिंग और यूनीपोल को हटाने का आदेश दिया गया है। अगर ऐसा नहीं हुआ तो विज्ञापन एजेंसियों पर कार्रवाई की जाएगी।
प्रचार प्रभारी ओम प्रकाश सिंह ने कहा कि विज्ञापन एजेंसियों को नोटिस भेज दिया गया है। उसके बाद अगर एक भी होर्डिंग और यूनीपोल दिखा तो एजेंसियों पर मुकदमा किया जाएगा। एजेंसियों को बताया गया है कि अगर होर्डिंग का स्ट्रक्चर और साइज बड़ा है तो उसे भी जल्द ही वहां से हटा दिया जाए। ऐसे होर्डिंग आंधी-तूफान के कारण गिर सकते हैं।
इससे पहले भी 2023 जून में इकाना स्टेडियम के पास यूनीपोल गिरने से मां-बेटी का जान चली गयी थी। इसके बाद भी ये लापरवाही देखने को मिल रही है। अभी तक न ही होर्डिंग और न ही यूनीपोल को हटाया गया है। पॉलिटेक्निक के अलावा कई प्रमुख चौराहों पर एलईडी स्क्रीन अभी भी नहीं हटाई गई है।