सीएम अरविंद केजरीवाल की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं। जेल में बंद केजरीवाल के खिलाफ एलजी ने ED-CBI के बाद अब NIA जांच की सिफारिश की है। इसको लेकर एलजी ने गृह मंत्रालय को पत्र भी लिखा है। सीएम केजरीवाल पर आतंकी संगठन ‘सिख फॉर जस्टिस’ से फंड लेने का आरोप लगाया गया है, जबकि आप ने इसे पूरी तरह से षड्यंत्र बताया है।
दरअसल, विश्व हिंदू महासंघ की तरफ से एलजी वीके सक्सेना को एक शिकायती पत्र मिला था। इसमें आरोप लगाया गया है कि अरविंद केजरीवाल की आम आदमी पार्टी को देवेंद्र पाल भुल्लर की रिहाई और खालिस्तान समर्थक भावनाओं को बढ़ावा देने के लिए चरमपंथी खालिस्तानी समूहों से 16 मिलियन अमेरिकी डॉलर मिले थे।
इस पत्र के मिलने के बाद वीके सक्सेना ने केंद्रीय गृह मंत्री से एनआईए जांच की मांग की है। इस मांग में कहा गया है कि यह शिकायती पत्र एक मुख्यमंत्री के खिलाफ है, जोकि एक आतंकी संगठन से जुड़ा हुआ है। तो ऐसे में शिकायतकर्ता द्वारा दिए गए इलेक्ट्रॉनिक सबूतों की फॉरेंसिक सहित पूरी तरह जांच होनी चाहिए।
वहीं, दूसरी तरफ इम मामले में आम आदमी पार्टी का बयान सामने आया है। मंत्री सौरभ भारद्वाज ने आरोप लगाते हुए कहा कि एलजी साहब भाजपा के एजेंट हैं, जोकि सीएम केजरीवाल के खिलाफ एक बड़ा षड्यंत्र रच रहे हैं। भाजपा दिल्ली में सातों सीट हार रही है। हार के डर से भाजपा बौखला गई है और वो लगातार गलत आरोप लगा रही है।