Air India Express Flights: एयर इंडिया एक्सप्रेस ने सामूहिक छुट्टी पर गए स्टाफ पर सख्त कार्रवाई करते हुए 25 कर्मचारियों को निष्कासित कर दिया है। हाल ही में Air India Express की 70 से ज्यादा फ्लाइट कैंसिल हो गई थी। इस बारे में बताया गया कि ऐसा केबिन क्रू सदस्यों के बीमार होने की वजह से हुआ है। आखिरी मिनट पर Sick Leave लेने की वजह से कई फ्लाइट्स को रद्द करना पड़ा था।
एयर इंडिया एक्सप्रेस ने क्या कहा?
Air India Express की ओर से मीडिया में कहा गया कि एयर इंडिया एक्सप्रेस मैनेजमेंट पायलट और क्रू मेंबर्स तक पहुंचने की कोशिश कर रहा है। Air India Express के एक प्रवक्ता ने कहा कि हमारे केबिन क्रू के एक वर्ग ने मंगलवार को रात को फ्लाइट्स के रवाना होने से कुछ ही समय पहले बीमार होने की सूचना दी। इससे उड़ान में देरी हुई। कई उड़ानों को रद्द करना पड़ा। हम इन घटनाओं के पीछे के कारणों को समझने के लिए क्रू के साथ बातचीत कर रहे हैं। हमारी टीमें समस्या का हल ढूंढ़ने में लगी हुई हैं।
एयरलाइन ने मांगी माफी
Air India Express के प्रवक्ता ने कहा फ्लाइट्स रद्द होने की वजह से हम यात्रियों से ईमानदारी से माफी मांगते हैं। हम हालात पर काबू पाने की कोशिश कर रहे हैं। जल्द ही इस मामले का हल निकाल लिया जाएगा। फ्लाइट कैंसिलेशन से प्रभावित यात्रियों को पूरा रिफंड दिया जाएगा या दूसरी फ्लाइट्स का ऑप्सन दिया जाएगा।
कई यात्रियों ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर अपनी फ्लाइट अचानक रद्द होने की शिकायत की थी। उन्होंने कहा कि उन्हें फ्लाइट के कैंसिल होने के बारे में कोई जानकारी नहीं थी। कुछ यूजर्स ने एक्स पर कहा कि जब वे एयरपोर्ट पर पहुंचे, तब उन्हें पता चला कि उनकी फ्लाइट कैंसिल हो गई है।
एयर इंडिया एक्सप्रेस ने एक्स पर एक पोस्ट के जवाब में कहा कि किसी भी असुविधा के लिए हमें खेद है। कृपया सूचित करें कि परिचालन कारणों से आपकी उड़ान रद्द कर दी गई है।
एयरलाइन पायलट ने क्या आरोप लगाया?
सूत्रों के मुताबिक, Air India Express के पायलट दल ने आरोप लगाया है कि टाटा समूह के साथ विलय के बाद कर्मचारियों के साथ बर्ताव में समानता की कमी थी। कुछ कर्मचारियों का आरोप है कि उनके साथ ठीक से बर्ताव नहीं किया जा रहा है। कुछ कर्मचारियों ने दावा किया कि कुछ स्टाफ सदस्यों को इंटरव्यू पास करने के बावजूद कम पैसे में नौकरी की पेशकश की गई।