लोकसभा चुनाव के नतीजों के बाद अपना दल ( एस) ने बड़ा कदम उठाया है। पार्टी ने यूपी और एमपी में अपनी सभी कार्यकारिणी भंग कर दी है। इसके लिए अपना दल (एस) के राष्ट्रीय सचिव मुन्नर प्रजापति ने एक लेटर जारी किया है। इसमें बताया गया है कि अपना दल (एस) की राष्ट्रीय अध्यक्ष अनुप्रिया पटेल के निर्देशानुसार पार्टी की मंचों सहित उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश राज्य से संबंधित समस्त प्रदेश/क्षेत्रीय/जिला/विधानसभा स्तरीय कार्यकारिणी तत्काल प्रभाव से भंग की जाती है।
दरअसल, यूपी के पूर्वांचल में अपना दल (एस) पार्टी का प्रभाव काफी माना जाता है। कई जिलों में पार्टी का वोट बैंक भी है। इसमें खासतौर पर मिर्जापुर और रॉबर्ट्सगंज शामिल हैं। 2019 के चुनाव में दोनों ही सीटों पर पार्टी ने जीत हासिल की थी, लेकिन 2024 के लोकसभा चुनाव में अपना दल एस को एक ही सीट पर जीत मिली और दूसरी सीट पर हार का सामना करना पड़ा।
लोकसभा चुनाव 2024 के लिए अपना दल (एस) एनडीए का हिस्सा थी और यूपी की दो सीटों पर उसने बीजेपी के साथ मिलकर चुनाव लड़ा था। इस दौरान पार्टी के खेमे में यूपी की दो सीट मिर्जापुर और रॉबर्ट्सगंज आई थी। लेकिन चुनाव में अपना दल (एस) बस एक ही सीट मिर्जापुर जीत पाई। यहां खुद अपना दल प्रमुख अनुप्रिया पटेल चुनावी मैदान में थीं और उन्होंने सपा के रमेश चंद बिंद को हराया था। मिर्जापुर लोकसभा सीट पर अनुप्रिया पटेल ने लगातार तीसरी बार जीत दर्ज की है।