अयोध्या के राम मंदिर के लिए रामलला की मूर्ति बनाने वाले प्रसिद्ध मूर्तिकार अरुण योगीराज को अमेरिका ने वीजा देने से इनकार कर दिया है। हालांकि, इसको लेकर अब तक अमेरिका ने कोई ठोस वजह नहीं बताई है। योगीराज को 12वीं AKKA वर्ल्ड कन्नड़ कॉन्फ्रेंस में शामिल होने के लिए अमेरिका जाना था। इस कॉन्फेंस का आयोजन 30 अगस्त से एक सितंबर के बीच वर्जीनिया के रिचमंड कन्वेंशन सेंटर में होना था।
एक रिपोर्ट के मुताबिक, अरुण योगीराज के परिवार ने वीजा नहीं दिए जाने को लेकर निराशा जताई है। सूत्रों का कहना है कि अरुण की पत्नी विजेता पहले भी अमेरिका जा चुकी हैं। ऐसे में अरुण को वीजा देने से इनकार करना काफी अप्रत्याशित है। अरुण ने अमेरिका जाने के लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली थीं। इस बात की जानकारी खुद उन्होंने ही दी है।
यह भी पढ़ें- ‘माता जी, चलिए आपको गली पार करा दूं…’, कुछ इस अंदाज में लूटी महिला की चेन
अरुण ने कहा कि मुझे कोई जानकारी नहीं है कि आखिर किस कारण मुझे वीजा देने से इनकार किया गया है। बता दें, AKKA वर्ल्ड कन्नड कॉन्फ्रेंस को सालभर में दो बार आयोजित किया जाता है। इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य अमेरिका के साथ ही दुनिया के अन्य हिस्सों में रहने वाले समुदाय के सदस्यों को एक जगह लाना है।