दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल शुक्रवार शाम करीब 6.55 बजे दिल्ली की तिहाड़ जेल से बाहर आ गए। कोर्ट ने दिल्ली के कथित शराब घोटाले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग केस में गिरफ्तार अरविंद केजरीवाल को 1 जून तक के लिए अंतरिम जमानत दी है। जेल के बाहर उनका स्वागत करने के लिए उनकी पत्नी सुनीता केजरीवाल समेत आम आदमी पार्टी के तमाम कार्यकर्ता मौजूद रहे।
बाहर आने के बाद केजरीवाल ने पार्टी को किया संबोधित
जेल से बाहर आने के बाद केजरीवाल ने पार्टी के कार्यकर्ताओं को संबोधित किया साथ ही आगे का प्लान भी बताया। संबोधन के दौरान उन्होंने कहा कि कल 11 बजे वो दिल्ली के कनॉट प्लेस स्थित हनुमान मंदिर में दर्शन करेंगे। इसके बाद दोपहर 1 बजे पार्टी को संबोधित भी करेंगे।
गाड़ी में बैठ घर के लिए रवाना केजरीवाल
कथित मनी लॉन्ड्रिंग केस में गिरफ्तार होने के बाद आखिरकार केजरीवाल को सुप्रीम कोर्ट से अंतरिम जमानत मिल गई हैं, जिससे आम आदमी पार्टी को बड़ी राहत मिली है। तिहाड़ जेल से बाहर आने के बाद केजरीवाल गाड़ी में बैठकर बिना कुछ बोले पत्नी और पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ सीधा अपने घर के लिए रवाना हो गए हैं।