श्रेष्ठ उत्तर प्रदेश (Shresth UP) | Hindi News

Follow us

Follow us

Our sites:

|  Follow us on

बाबा सिद्दीकी ही नहीं उनका बेटा जीशान भी था शूटरों के निशाने पर, जांच में बड़ा खुलासा

एनसीपी के वरिष्ठ नेता बाबा सिद्दीकी की मुंबई में पिछले हफ्ते गोली मारकर हत्या कर दी गई थी, जिसके बाद मौके से दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। अभी तक इस मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है और एक अभी भी फरार है। मुंबई पुलिस आरोपियों से लगातार पूछताछ कर रही है।
BAba Siddiqui Death Case on-zeeshan-was-also-included-in-hitlist-accused-revealed-in-police-interrogat

Baba Siddiqui Death Case: एनसीपी के वरिष्ठ नेता बाबा सिद्दीकी की मुंबई में पिछले हफ्ते गोली मारकर हत्या कर दी गई थी, जिसके बाद मौके से दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। अभी तक इस मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है और एक अभी भी फरार है। मुंबई पुलिस आरोपियों से लगातार पूछताछ कर रही है।

अब इस मामले में आरोपियों ने बड़ा खुलासा किया है। सूत्रों के मुताबिक, उनके विधायक बेटे जीशान भी बिश्नोई गैंग की हिट लिस्ट में हैं। वहीं, शूटरों ने पुलिस के सामने यह भी कबूला है कि उन्हें बाबा सिद्दीकी और जीशान दोनों को मारने की सुपारी दी गई थी।

तीसरा आरोपी फरार (Baba Siddiqui Death Case)

आरोपियों को यह भी कहा गया था कि पिता और पुत्र दोनों एक साथ मौजूद रहेंगे, लेकिन एक साथ हत्या करने का मौका न मिले तो जो भी पहले मिले उसकी हत्या कर देना। वांद्रे ईस्ट से कांग्रेस विधायक जीशान सिद्दीकी को विधान परिषद चुनाव के दौरान क्रॉस वोटिंग की घटनाओं के बाद महीनों पहले पार्टी से निष्कासित कर दिया गया था।

शनिवार रात तीन बदमाशों ने बाबा सिद्दीकी की उनके बेटे के कार्यालय के बाहर हत्या कर दी और उनकी सुरक्षा में तैनात पुलिस कांस्टेबल पर मिर्च पाउडर फेंक दिया। इनमें से दो – हरियाणा के गुरमेल बलजीत सिंह और उत्तर प्रदेश के धर्मराज कश्यप को गिरफ्तार कर लिया गया है, जबकि तीसरा– शिवकुमार गौतम मौके से फरार हो गया।

यह भी पढ़ें- कानपुर में ट्रक ने कार को मारी टक्कर, इंजीनियरिंग कॉलेज के 4 छात्रों सहित 5 की मौत

बिश्नोई गिरोह ने ली हत्या की जिम्मेदारी

उसे आखिरी बार आज सुबह पनवेल के आसपास देखा गया था। शिव को गिरफ्तार करने के लिए हरियाणा, उत्तर प्रदेश और दिल्ली में कई पुलिस टीमें तैनात की गई हैं, जबकि मुंबई पुलिस का जबरन वसूली निरोधक प्रकोष्ठ मामले की जांच कर रहा है।चौथे साथी शुबू लोनकर को भी कल शाम गिरफ्तार कर लिया गया, जो बिश्नोई गिरोह का सदस्य शुभम लोनकर माना जा रहा है। उसने हत्या की जिम्मेदारी ली है।

जांच से पता चला है कि तीनों आरोपी कुर्ला में किराए पर रहते थे। इन जगहों में उनके घर, दफ़्तर और उनके द्वारा भाग लिए जाने वाले कार्यक्रम शामिल थे।


संबंधित खबरें

वीडियो

Latest Hindi NEWS

ENG vs PAK 2nd Test
कप्तान स्टोक्स की पाकिस्तान के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच में वापसी, क्रिस वोक्स की ली जगह
BAba Siddiqui Death Case on-zeeshan-was-also-included-in-hitlist-accused-revealed-in-police-interrogat
बाबा सिद्दीकी ही नहीं उनका बेटा जीशान भी था शूटरों के निशाने पर, जांच में बड़ा खुलासा
actor-baiju-santhosh-arrested-in-drunk-driving-case-after-hitting-scooter-in-kerala
शराब के नशे में मलयालम एक्टर ने कार से ठोक दिया स्कूटर, गिरफ्तार
This actress once used to make prank videos on the streets animal changed
कभी सड़कों पर प्रैंक वीडियोज बनाती थी ये एक्ट्रेस, एनिमल ने बदली जिंदगी
Kanpur Road Accident | Shresth uttar Pradesh |
कानपुर में ट्रक ने कार को मारी टक्कर, इंजीनियरिंग कॉलेज के 4 छात्रों सहित 5 की मौत
Saharanpur | Shresth uttar Pradesh |
सहारनपुर मेडिकल कॉलेज के ICU वार्ड में फॉर्मेलिन का पोछा लगने से मचा हड़कंप