Sheikh Hasina India Visit: बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना 21 जून को भारत आ रही हैं। पीएम मोदी के निमंत्रण पर शेख हसीना भारत आएंगी। 21 और 22 जून तक वह भारत में ही रहेंगी, जोकि उनका दो दिवसीय दौरा होगा। विदेश मंत्रालय के मुताबिक, इस दौरान वह पीएम नरेंद्र मोदी, राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ और विदेश मंत्री एस जयशंकर से मुलाकात करेंगी।
इस विषय पर होगी गहन चर्चा
बांग्लादेश की पीएम शेख हसीना के आगामी भारत दौरे के दौरान दोनों देशों के बीच संबंधों पर बात होगी। हसीना और पीएम मोदी के बीच इस बात पर चर्चा होगी कि भारत-बांग्लादेश के संबंधों में मजबूती कैसे लाए। इसके अलावा कई अहम विषयों पर पीएम मोदी और हसीना बातचीत करेंगे। वहीं, कई सेक्टर्स में भारत और बांग्लादेश के बीच पार्टनरशिप भी बढ़ेगी।
शपथ ग्रहण समारोह में हुई थीं शामिल (Sheikh Hasina India Visit)
बता दें कि इससे पहले शेख हसीना हाल ही में प्रधानमंत्री मोदी के लगातार तीसरे कार्यकाल के लिए शपथ ग्रहण समारोह में शामिल हुईं थीं। राजधानी दिल्ली पहुंचने पर उनका भव्य स्वागत हुआ था। उनके अलावा सात अन्य देशों के बड़े नेता और हिंद महासागर क्षेत्र के नेता भी इस समारोह का हिस्सा थे।