Budget 2024: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने मंगलवार को लोकसभा में केंद्रीय बजट 2024-25 पेश किया। केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Finance Minister Nirmala Sitharaman) ने मोदी सरकार के तीसरे कार्यकाल का पहला बजट पेश किया। इसी बीच समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के प्रमुख अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी पर कटाक्ष करते हुए कहा कि पेश किए गए केंद्रीय बजट से पता चलता है कि भाजपा ने अपने सहयोगियों को “समर्थन मूल्य” दिया है।
अखिलेश यादव ने भाजपा पर साधा निशाना
सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि “हम सभी विशेष रूप से समाजवादी पार्टी, मांग कर रहे थे कि किसानों को एमएसपी मिले, ताकि उनकी आय दोगुनी हो। लेकिन यहां हम देख रहे हैं कि समर्थन मूल्य गठबंधन के सहयोगियों को दिया जा रहा है जो किसानों के बजाय अपनी (भाजपा) सरकार को बचा रहे हैं।”
Budget 2024: युवाओं को इंटर्नशिप देने के प्रस्ताव पर अखिलेश ने किए सवाल
इसके अलावा, युवाओं को इंटर्नशिप देने के प्रस्ताव के लिए सरकार की आलोचना करते हुए सपा प्रमुख ने सवाल किया कि इंटर्नशिप खत्म होने के बाद उनके भविष्य में क्या होगा। उन्होंने कहा, “आप पहले नौकरी दे रहे हैं और फिर इन नौकरियों को इस तरह से बेतरतीब बना रहे हैं कि युवाओं का भविष्य सुरक्षित नहीं रहेगा। इंटर्नशिप के बाद क्या होगा? उन्हें नौकरी कौन देगा?”
Budget 2024: ‘महंगाई को लेकर कोई ठोस कदम नहीं उठा पाई सरकार’
अखिलेश यादव ने यह भी दावा किया कि सरकार ने महंगाई पर लगाम लगाने के लिए पर्याप्त कदम नहीं उठाए हैं। उन्होंने कहा, “सरकार महंगाई को लेकर कोई ठोस कदम नहीं उठा पाई। अगर आप मध्यम वर्ग को कुछ लाभ दे भी रहे हैं, तो महंगाई के कारण आप उसे वापस ले रहे हैं।”
‘उत्तर प्रदेश को कुछ नहीं मिला, डबल इंजन का क्या फायदा?’
सपा प्रमुख ने कहा कि, “उत्तर प्रदेश को कुछ नहीं मिला। डबल इंजन वाली सरकार से यूपी को दिल्ली और लखनऊ से दोहरा लाभ मिलना चाहिए था। मुझे लगता है कि लखनऊ के लोगों ने दिल्ली वालों को नाराज कर दिया है। इसका नतीजा बजट में दिख रहा है। तो डबल इंजन का क्या फायदा?”
‘अकेले बिहार में बाढ़ को नियंत्रित करना व्यवहारिक नहीं होगा’
कन्नौज के सांसद ने आगे सुझाव दिया कि जब तक ऊपरी इलाकों, पड़ोसी नेपाल और उत्तर प्रदेश में बाढ़ पर काबू नहीं पाया जाता, तब तक अकेले बिहार में बाढ़ को नियंत्रित करना व्यवहारिक नहीं होगा। उन्होंने सवाल किया कि अगर आप बिहार में बाढ़ को नियंत्रित करना चाहते हैं, तो आप उत्तर प्रदेश, नेपाल में बाढ़ को रोके बिना ऐसा कैसे कर सकते हैं?
केंद्रीय बजट सिर्फ “नाटक” है- जया बच्चन
वहीं, समाजवादी पार्टी की सांसद जया बच्चन (Jaya Bachchan) ने कहा कि केंद्रीय बजट सिर्फ “नाटक” है और कागजों पर किए गए वादे पूरे नहीं किए जाएंगे।
Budget 2024: Modi 3.0 कार्यकाल का तीसरा बजट पेश, युवाओं को मिली बड़ी सौगात
केंद्रीय बजट के खिलाफ इंडिया ब्लॉक ने किया विरोध प्रदर्शन
बता दें, विपक्षी दल इंडिया ब्लॉक (INDIA bloc) के सांसदों ने बुधवार को केंद्रीय बजट के खिलाफ संसद परिसर में विरोध प्रदर्शन किया। इंडिया ब्लॉक के नेताओं ने “विपक्ष विरोधी कुर्सी बचाओ बजट मुर्दाबाद” के नारे लगाए और संसद भवन में तख्तियां लेकर विरोध प्रदर्शन किया, जिसमें दावा किया गया कि बजट “भेदभावपूर्ण” प्रकृति का है।