Central Government Price Reduction of Medicines: केंद्र सरकार ने शुगर, दर्द, दिल, लिवर, इन्फेक्शन और एलर्जी की दवाएं सस्ती कर दी हैं। इसके साथ ही इनकी नई कीमतें भी जारी की गई हैं। इससे इन बीमारियों से पीड़ित मरीजों को थोड़ी राहत मिलेगी। इन बीमारियों के इलाज के लिए आमतौर पर इस्तेमाल की जाने वाली 41 दवाओं और छह फॉर्मूलेशन की कीमतों में कमी की गई है। एजेंसी नेशनल फार्मास्युटिकल प्राइसिंग अथॉरिटी (National Pharmaceutical Pricing Authority) ने इसकी घोषणा की है।
ये दवाएं हुई सस्ती
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, एंटासिड, मल्टीविटामिन और एंटीबायोटिक्स जैसी दवाएं भी सस्ती की जाएंगी। साथ ही सभी फार्मा कंपनियों को निर्देश दिए गए है कि वे विभिन्न दवाओं की कम कीमतों के बारे में तुरंत डीलरों और स्टॉकिस्टों को सूचित करें। लोगों के लिए आवश्यक दवाएं सस्ती रहें, यह सुनिश्चित करने के लिए एनपीपीए की 143वीं बैठक में यह निर्णय लिया गया। दवा की कीमतों में कमी से लाखों मरीजों को फायदा होगा।
भारत में 100 मिलियन से ज्यादा शुगर के मरीज
बता दें कि भारत दुनिया में शुगर रोगियों की सबसे अधिक संख्या वाले देशों में से एक है। साल 2021 के आंकड़ों के मुताबिक, भारत में 70 मिलियन यानी 7 करोड़ लोग डायबिटीज के मरीज हैं। हालांकि, हालिया रिपोर्ट के अनुसार, यह आंकड़ा 100 मिलियन यानी 10 करोड़ से अधिक हो चुकी है।
शुगर के लक्षण
शुगर एक गंभीर बीमारी है जो ब्लड और यूरीन में ग्लूकोज के बढ़ने से होती है। यदि शरीर में नीचे दिए लक्षण दिखते हैं, तो तुरंत डॉक्टर से सलाह लेनी चाहिए।
लगातार पेशाब आना
अधिक प्यास लगना या डिहाइड्रेशन
भूख ज्यादा लगना
वजन कम होना
थकान
चक्कर आना
धीरे-धीरे घाव भरना
संक्रमण या त्वचा की समस्या
मतली और उल्टी
धुंधली दृष्टि