Chardham Yatra 2024 : उत्तराखंड में चारधाम यात्रा 10 मई से शुरू होगी। चारधाम की तैयारियां पूरी कर ली गई है। चारधाम यात्रा के लिए बुधवार से ऑफलाइन पंजीकरण की सुविधा शुरू की जाएगी। अभी हरिद्वार और ऋषिकोश में बुधवार से सुबह 7 बजे से शाम 7 बजे तक ऑफलाइन पंजीकरण की शुरुआत होगी। हरिद्वार में 6 काउंटर बनाए गए हैं। इन काउंटरों पर हर धाम के लिए 500-500 भक्तों के लिए पंजीकरण किए जाएंगे।
बता दें, उत्तराखंड सरकार ने ऑनलाइन पंजीकरण की सुविधा पहले ही दे रखी है। ऑनलाइन पंजीकरण के जरिए श्रद्धालु घर बैठे पंजीकरण करा रहे हैं। वहीं, उतराखंड में प्रवेश करने वाले भक्तों को जगह-जगह ऑफलाइन पंजीकरण की सुविधा प्रदान की जा रहा है। हरिद्वार के जिला पर्यटन विकास अधिकारी सुरेश कुमार यादव ने बताया कि भक्तों की सुविधा के लिए पर्यटन विभाग ने हरिद्वार में अपने कार्यालय परिसर में 6 काउंटर खोले हैं। इन काउंटरों पर बदरीनाथ, केदारनाथ, यमुनोत्री और गंगोत्री धाम के लिए 500-500 यात्रियों की बुकिंग के लिए पंजीकरण किए जाएंगे। यही नहीं, काउंटरों पर लोगों की सुविधा के लिए इंटरनेट, लाइट और यात्रियों के बैठने की सुविधा की व्यवस्था की गई है।
जिला पर्यटन विकास अधिकारी सुरेश कुमार यादव ने बताया कि यात्रियों को चारधाम लेकर जाने वाले वाहनों को रोशनाबाद में स्थित एआरटीओ कार्यालय से ग्रीनकार्ड मिलेंगे। ग्रीनकार्ड बनाने के लिए भी विभाग ने एक काउंटर खोला है। इस काउंटर पर वाहन चालकों को आसानी से ग्रीनकार्ड मिल जाएंगे। उन्होंने बताया कि यात्रियों के लिए जो स्लॉट बनाए गए हैं, अगर वह कम पड़ जाएंगे तो आपातकालीन स्थिति के लिए और स्लॉट की व्यवस्था की जाएगी, जिससे आसानी से हर यात्री का पंजीकरण हो सके।