CUET UG Re Exam Date: राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी ने CUET-UG की परीक्षा को लेकर बड़ा एलान किया है। NTA ने एक हजार से अधिक परीक्षार्थियों के लिए 19 जुलाई को दोबारा परीक्षा कराने का फैसला किया है। बता दें, परीक्षा पूरी होने के बाद NTA ने 7 जुलाई को आंसर-की जारी की थी। साथ ही घोषणा की थी कि यदि परीक्षा से संबधित छात्रों द्वारा की गई शिकायत सही मिली तो 15 से 19 जुलाई के बीच दोबारा से परीक्षा कराई जाएगी।
CUET UG Re Exam Date: NTA ने जारी की अधिसूचना
दरअसल, NTA ने रविवार को दोबारा परीक्षा कराने की अधिसूचना जारी कर दी, लेकिन परिणाम की घोषणा पर अभी भी चुप्पी साधी हुई है, जोकि पहले से ही दो हफ्ते लेट हो चुकी है। बता दें, यह देरी तब हुई, जब नीट और नेट सहित प्रतियोगी परीक्षाओं में कथित अनियमितताओं को लेकर विवाद जारी है।
CUET UG Re Exam Date: दूसरी भाषा में वितरित किए थे प्रश्न पत्र
NTA सूत्रों के मुताबिक, अभ्यर्थियों द्वारा चुनी गई भाषा से दूसरी भाषा में प्रश्नपत्रों का वितरण होना दोबारा परीक्षा का एक कारण बताया गया, जिसके लगभग 1000 अभ्यर्थी छह राज्यों में फैले हुए हैं। एक सूत्र ने कहा, ‘कुछ शिकायतों में गलत प्रश्नपत्र वितरित होने के कारण समय की हानि शामिल है।’ एनटीए जिन 1,000 CUET-UG अभ्यर्थियों के लिए दोबारा परीक्षा आयोजित कर रहा है, उनमें से कुल 250 अभ्यर्थी हजारीबाग के ओएसिस पब्लिक स्कूल से हैं, जो नीट-यूजी प्रश्नपत्र के कथित लीक के लिए भी जांच के दायरे में आते हैं।
रविवार को जारी आधिकारिक अधिसूचना के अनुसार, CUET-UG 2024 परीक्षा के संबंध में 30 जून, 2024 तक अभ्यर्थियों से प्राप्त शिकायतों के साथ-साथ 7-9 जुलाई के बीच ऑनलाइन भेजी गई शिकायतों की जांच की गई।
डोनाल्ड ट्रंप पर हुए हमले में FBI का बड़ा खुलासा, जानें कौन है हमलावर
सुप्रीम कोर्ट ने रद्द किए थे ग्रेस मार्क्स
पांच मई को आयोजित नीट-यूजी परीक्षा के दौरान भी गलत प्रश्नपत्र वितरित किया गया था, जिसके कारण एनटीए ने समय की हानि के कारण ग्रेस मार्क्स दिए थे। हालांकि, सुप्रीम कोर्ट में विरोध और मुकदमेबाजी के बाद एजेंसी ने ग्रेस मार्क्स रद्द कर दिया और दोबारा परीक्षा कराने का आदेश जारी किया था।