दिल्ली के कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अरविंदर सिंह लवली ने बीजेपी ज्वाइन कर ली है। अभी करीब एक हफ्ते पहले ही लवली ने अपनी पार्टी में पक्षपात का आरोप लगाते हुए पद से इस्तीफा दिया था। लोकसभा चुनाव के बीच लवली का बीजेपी में शामिल होना कांग्रेस के लिए बड़ा डेंट माना जा रहा है, जिसका खामियाजा कहीं न कहीं पार्टी को भुगतना पड़ सकता है।
बीजेपी ज्वाइन करने के बाद बोले लवली
अरविंदर सिंह लवली ने कहा, “मैंने दिल्ली कांग्रेस अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया था और उसके बाद मैं अपने सभी साथियों और हजारों कांग्रेस कार्यकर्ताओं से मिला। उन सभी लोगों ने कहा कि आपको घर पर नहीं बैठना चाहिए और दिल्ली और देश की जनता के लिए लड़ते रहना चाहिए।”