दिल्ली के RML अस्पताल में सीबीआई ने बड़ी कार्रवाई की है। यहां रैकेट का भंडाफोड़ करते हुए अस्पताल के दो डॉक्टरों के साथ ही 9 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। आरोप है कि इलाज के नाम पर ये लोग मरीजों से रिश्वत लेते थे। साथ ही इस रैकेट का संचालन कर मोटी रकम कमाते थे।
जानकारी के मुताबिक, आरएमएल अस्पताल के असिस्टेंट प्रोफेसर डॉक्टर पर्वतगौड़ा को करीब ढाई लाख रुपए की रिश्वत के साथ गिरफ्तार किया गया है। इसके अलावा रजनीश कुमार जो कि आरएमएल अस्पताल की कैथ लैब में सीनियर टेक्निकल इंचार्ज है, उसे भी गिरफ्तार किया गया है। सीबीआई ने कार्डियोलॉजी विभाग में प्रोफेसर डॉक्टर अजय राज, नर्स शालू शर्मा, अस्पताल के क्लर्क भुवल जैसवाल और संजय कुमार गुप्ता समेत पांच अन्य लोगों को गिरफ्तार किया है। इनमें से चार अलग-अलग इक्यूपमेंट सप्लाई करने वाली कंपनी में काम करते हैं।सीबीआई के मुताबिक, राम मनोहर लोहिया अस्पताल के कई डॉक्टर्स और कर्मचारी मोटी रकम कमाने के लिए लोगों से इलाज के नाम पर रिश्वत ले रहे थे। जैसे कि मेडिकल इक्यूपमेंट्स की सप्लाई या डॉक्टर्स से उन्हें प्रमोट कराना और इसकी एवज में प्राइवेट कंपनियों से मोटी रकम लेना, गरीब लोगों से उनके मरीज का इलाज कराने के नाम पर क्लर्क के जरिए पैसा वसूला जा रहा था।