दिल्ली, नोएडा, गाजियाबाद, फरीदाबाद, ग्रेटर नोएडा वेस्ट समेत एनसीआर के अधिकतर इलाकों में मानसून एक बार फिर से एक्टिव हो गया है। बुधवार शाम को दिल्ली-एनसीआर के अधिकतर इलाकों में झमाझम बारिश हुई। मौसम के करवट लेते ही लोगों को उमस भरी गर्मी से राहत मिली है। इस सीजन में पहली बार मानसूनी की अच्छी बारिश देखने को मिली है। इसके चलते कई इलाकों में सड़कें लबालब हो गई, जिस कारण ट्रैफिक जाम हो गया। करोल बाग मेट्रो स्टेशन के पास भारी जलभराव हुआ है।
वहीं, आईएमडी ने भविष्यवाणी भी की थी कि शाम के वक्त अगले दो घंटों में उत्तरी दिल्ली, मध्य दिल्ली, नई दिल्ली, दक्षिणी दिल्ली, दक्षिण-पूर्वी दिल्ली, पूर्वी दिल्ली, एनसीआर में मध्यम बारिश के साथ-साथ गरज और बिजली गिरने की संभावना है। आईएमडी के अनुसार, शाम 5.30 बजे आर्द्रता का स्तर 63 प्रतिशत था। शहर में सुबह न्यूनतम तापमान 30.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो मौसम के सामान्य से 3.3 डिग्री अधिक था। आईएमडी ने 5 अगस्त तक बारिश का मौसम जारी रहने का अनुमान लगाया है।
अगर राजधानी लखनऊ की बात करें तो दोपहर 12:30 से दो बजे तक डेढ़ घंटे की तेज बारिश से शहर तालाब में तब्दील हो गया। खुद नगर निगम मुख्यालय जलमग्न हो गया। सैकड़ों फाइलें भीगने से खराब हो गईं। अफसरों और फरियादियों को पैंट ऊपर कर पानी से होकर जाना पड़ा। बिजली कंट्रोल पैनल, जेनरेटर रूम और लिफ्ट में पानी भरने से बिजली कटानी पड़ी, ताकि करंट न फैले।