X banned more than 2 lakh Indian accounts: टेस्ला के सीईओ Elon Musk आए दिन किसी न किसी चीज को लेकर चर्चा में रहते हैं। बीते कुछ दिन पहले ही Elon Musk ने EVM को हैक करने का दावा किया था, जिसके बाद से भारत में सियासी घमासान मचा हुआ है। अब Elon Musk एक बार फिर चर्चा का केन्द्र बने हैं। Musk ने भारत के एक्स (X) यूजर्स को एक बड़ा झटका दिया है। दरअसल, एक्स ने करीब दो लाख भारतीय अकाउंट्स को बैन कर दिया है।
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, एक्स ने 26 अप्रैल से 25 मई के बीच भारत में 2,29,925 अकाउंट्स को बैन कर दिया है। इनमें से ज्यादतर अकाउंट बाल यौन शोषण और गैर-सहमति वाली नग्नता को बढ़ावा देने का काम कर रहे थे।
माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म एक्स ने करीब दो लाख से अधिक अकाउंट्स को Ban कर दिया है। इनमें से 967 अकाउंट को आतंकवाद को बढ़ावा देने के कारण हटाया गया है। एक्स ने अभी तक कुल 2 लाख 30 हजार 892 अकाउंट्स को Ban किया है।
यूजर्स ने की थी अपील
नए IT नियम के अनुसार एक्स ने 2021 के अनुपालन में अपनी मासिक रिपोर्ट में बताया कि शिकायत निवारण तंत्र (Grievance Redressal Mechanism) के माध्यम से एक्स को भारत के यूजर्स से 17,580 शिकायतें मिली हैं। साथ ही एक्स ने बताया कि कंपनी ने 76 शिकायतों का समाधान करते हुए इन खातों को Ban किया है। इसका कारण देते हुए कहा गया कि इन अकाउंट्स को Ban करने की अपील यूजर्स द्वारा की गई थी।