दक्षिण कश्मीर के जिला कुलगाम के रेडवानी इलाके में आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ हो गई। इस दौरान दो आतंकवादी मारे गए। इनमें से एक आतंकी लश्कर-ए-तैयबा के ही मुखौटा संगठन टीआरएफ का कमांडर बासित अहमद डार था, जिसपर श्रीनगर और दक्षिण कश्मीर में सुरक्षा बलों और अल्पसंख्यकों पर हमलों सहित 18 से अधिक मामले दर्ज थे।
आईजीपी कश्मीर वीके बिर्दी ने कहा कि सोमवार को रेडवानी इलाके में आतंकवादियों की सूचना मिली थी, जिसके बाद पुलिस टीम और सुरक्षा बलों ने मिलकर घेराबंदी की। इसी के चलते मंगलवार को आतंकवादियों और सुरक्षा बलों के बीच मुठभेड़ हो गई। इसमें कुलगाम के रेडवानी के प्रतिबंधित लश्कर-ए-तैयबा संगठन का शीर्ष कमांडर बासित डार ढेर हो गया, जिसके ऊपर 10 लाख का इनाम घोषित किया गया था। इसके अलावा एक और आतंकवादी मारा गया।
आईजीपी कश्मीर वीके बिर्दी ने आगे जानकारी देते हुए कहा कि विस्फोटकों का मलबा हटाने के काम किया जा रहा है। साथ ही दूसरे मारे गए आतंकवादी की पहचान करने की कोशिश की जा रही है। उन्होंने कहा कि किसी को भी कश्मीर में शांतिपूर्ण माहौल में खलल डालने की इजाजत नहीं दी जाएगी।