Fire Breaks Out In Mohineshwar Temple: राजेश खन्ना और मुमताज की साल 1974 में आई फिल्म ‘आप की कसम’ का सुपर हिट गाना ‘जय जय शिव शंकर’ तो आपको याद ही होगा। ये गाना जिस मंदिर के सामने शूट हुआ था, वह ‘मोहिनेश्वर’ शिव मंदिर है। यह प्राचीन मंदिर विश्व प्रसिद्ध स्की रिसार्ट गुलमर्ग में स्थित है। बुधवार शाम यहां अचानक आग लग गई, जिसकी वजह से 109 साल पुराना शिव मंदिर जलकर खाक हो गया।
मंदिर के ऊपरी हिस्से में हुआ ज्यादा नुकसान
जानकारी के मुताबिक, मंदिर का ऊपरी हिस्सा लकड़ी का बना हुआ था, जिसकी वजह से वह पूरी तरह जल चुका है। अच्छी बात ये रही कि जब मंदिर में आग लगी तब वहां कोई मौजूद नहीं था। यहां तक की मंदिर का चौकीदार भी घटना के समय प्रांगण में नहीं था। ‘मोहिनेश्वर’ शिव मंदिर में आग कैसे लगी, फिलहाल इसके कारण का अभी तक पता नहीं लग सका है, लेकिन घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस ने जांच शुरू कर दी हैं।
मंदिर की देखरेख करता है मुस्लिम परिवार
‘मोहिनेश्वर’ मंदिर का निर्माण जम्मू-कश्मीर के आखिरी महाराज हरि सिंह की पत्नी मोहिनी बाई सिसोदिया ने करवाया था। इसलिए इसे मोहिनेश्वर शिवालय और रानी मंदिर के नाम से भी जाना जाता है। इस मंदिर को साल 1915 में बनवाया गया था। मंदिर की सबसे खास बात ये है कि इसकी देखरेख एक मुस्लिम परिवार करता है।
यहां हो चुकी है कई फिल्मों की शूटिंग
‘मोहिनेश्वर’ मंदिर के एक तरफ मस्जिद है तो दूसरी तरफ गुरुद्वारा और एक तरफ चर्च है। इन सबके बीच यह मंदिर स्थित है। यहां हर धर्म के धार्मिक स्थल मौजूद हैं। इस जगह कई बॉलीवुड और साउथ फिल्मों के गानों की शूटिंग हो चुकी है। ये सिलसिला ‘जय जय शिव शंकर कांटा लगे ना कंकर’ गाने के हिट होने के बाद से शुरू हुआ।