Kerala Governor Arif Mohammed Khan: अयोध्या में राम मंदिर में रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा के बाद से हर दिन लाखों लोग रामलला के दर्शन के लिए आते हैं। आम आदमी से लेकर वीआईपी तक रामलला के दर्शन करने के लिए बेहद उत्सुक है। केरल के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान ने बुधवार को अयोध्या पहुंचकर रामलला के दर्शन किए और दंडवत प्रणाम किया।
राम मंदिर में प्रभु श्रीराम का बालस्वरूप अत्यंत मनमोहक है। रामलला की आंखों में मासूमियत, होठों पर मुस्कान और चेहरे पर गजब का तेज भक्तों को आकर्षित कर उनके पास ले आता है। केरल के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान भी खुद को राम मंदिर आने से नहीं रोक सके। उन्होंने बुधवार को रामलला के दर्शन किए और दंडवत प्रणाम किया। राज्यपाल ने मीडिया से बातचीत के दौरान बताया कि वह जनवरी से अब तक दो बार अयोध्या आ चुके हैं। उनका जो भाव उस समय था, वही भाव आज भी है। उन्होंने कहा कि रामलला की प्राण प्रतिष्ठा से सिर्फ खुशी नहीं, गर्व की अनुभूति हो रही है। हर हिंदुस्तानी राम मंदिर के निर्माण से गौरवान्वित है।
आरिफ मोहम्मद खान ने सोशल मीडिया एक्स पर एक वीडियो शेयर किया, जिसमें वह रामभक्ति में लीन दिखाई दे रहे हैं। वह श्रद्धा भाव के साथ रामलला के दर्शन करते नजर आ रहे हैं।
रामलला के दर्शन करने के बाद राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान ने श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के सचिव चम्पत राय से मुलाकात की। वहीं, चम्पत राय ने राज्यपाल को रामचरितमानस भेंट की। इससे पहले, आरिफ मोहम्मद खान का महर्षि वाल्मीकि अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर पहुंचने पर अधिकारियों ने स्वागत किया। राज्यपाल के अयोध्या दौरे को लेकर एयरपोर्ट से श्रीराम जन्मभूमि मंदिर तक सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए थे।