Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव 2024 के चार चरणों का मतदान संपन्न हो गया है, लेकिन राजनीतिक दलों के बीच जुबानी जंग थमने का नाम नहीं ले रही है। इसी बीच उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) ने बुधवार को मीडिया से बातचीत की। इस दौरान उन्होंने विपक्षी दलों पर जमकर हमला बोला। सीएम योगी ने कहा कि कांग्रेस के नेतृत्व वाले इंडी गठबंधन (INDI Alliance) की हवा निकल गई है और इनकी नकारात्मक राजनीति को जनता ने पूरी तरह से खारिज कर दिया है।
‘यूपी में कांग्रेस का सफाया’
सीएम योगी ने कहा कि देश के अंदर पीएम मोदी की लहर सुनामी बनकर सामने आ चुकी है। कांग्रेस के नेतृत्व वाले इंडी गठबंधन की हवा निकल गई है और इनकी नकारात्मक राजनीति को जनता ने पूरी तरह से खारिज कर दिया है। उन्होंने कहा है कि कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे (Mallikarjun Kharge) को सच बोलने की आदत डाल लेनी चाहिए। यूपी में तो कांग्रेस का वैसे भी सफाया है।
‘कांग्रेस अब दोबारा सत्ता में नहीं आएगी’
सीएम योगी ने आगे कहा कि कांग्रेस और समाजवादी पार्टी ने हमेशा बंटवारे की राजनीति की है। कांग्रेस का तो इतिहास है, कांग्रेस पार्टी ने पहले देश को जाति, मत और मजहब के आधार पर बांटा, फिर बाद में क्षेत्र और भाषा के आधार पर बांटा। देश के जागरूक मतदाता 2014 के चुनाव में कांग्रेस से पिण्ड छुड़ा चुका है। उन्होंने दावा किया कि कांग्रेस अब दोबारा देश के अंदर सत्ता में नहीं आ सकती।
सीएम योगी ने कहा कि बाबा साहेब भीमराव आंबेडकर का सर्वाधिक अपमान भी कांग्रेस ने किया। उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी और कांग्रेस का इतिहास भारत के संविधान के खिलाफ आचरण करने, देश को जाति के आधार पर बांटने का काम किया है।
सीएम योगी ने मल्लिकार्जुन खड़गे पर निशाना साधते हुए कहा कि मल्लिकार्जुन खड़गे ने भगवान राम और शिव को लड़वाने का प्रयास किया था। कांग्रेस की यही क्षुद्र मानसिकता है जो भारत के लोगों की आस्था के साथ खिलवाड़ करने का प्रयास कर रही है, लेकिन यह नया भारत है। पीएम मोदी के नेतृत्व में भारत सम्मान, सुरक्षा और सुशासन की नई ऊंचाइयों पर पहुंचा है।