Nitish Kumar: क्या इंडिया गठबंध ने नीतीश कुमार को उप-प्रधानमंत्री बनाने का ऑफर दिया है? आज ये सवाल सियासी गलियारों में चर्चाओं का विषय बना हुआ है। जिस तरह से लोकसभा चुनाव के नतीजे सामने आ रहे हैं, उससे ये साफ होता जा रहा है कि केंद्र में सरकार बनाने के लिए नीतीश कुमार का साथ होना बेहद जरूरी है। वैसे तो मतगणना के रुझानों में एनडीए इस समय लीड कर रही है। लेकिन, इंडिया गठबंधन भी कांटे की टक्कर देती नजर आ रही है। अभी तक एनडीए 299 सीटों पर आगे हैं। इसमें जेडीयू की 14 सीटें शामिल हैं। ऐसे में सरकार बनने में जेडीयू अहम भूमिका में है।
नीतीश कुमार को उप-प्रधानमंत्री बनाने का ऑफर
एक तरफ जहां वोटों की गिनती चालू है। वहीं, दूसरी तरफ सूत्रों की मानें तो इंडिया गठबंधन ने नीतीश कुमार (Nitish Kumar) को उप-प्रधानमंत्री बनाने का ऑफर दिया है। सूत्रों के मुताबिक, ये भी कहा जा रहा है कि शरद पवार ने भी नीतीश कुमार से बात की है। वहीं, जेडीयू का कहना है कि वह एनडीए का ही हिस्सा रहेगी।
नीतीश से छोड़ा था महागठबंधन का साथ
गौरतलब है कि जब नीतीश कुमार बिहार में महागठबंधन की सरकार चला रहे थे और कांग्रेस के अलावा आरजेडी साथ थी तो नीतीश कुमार ने ही विपक्षी दलों को एकजुट करने के लिए बैठकें शुरू की थी, लेकिन बाद में उन्होंने महागठबंधन का साथ छोड़ दिया था। अब तक के रुझानों के अनुसार, इस समय बीजेपी 238 सीटों पर आगे चल रही है और 3 सीटों पर जीत चुकी है। वहीं, इंडिया गठबंधन 228 सीटों पर आगे है।
नीतीश कुमार ने फोन पर की थी अमित शाह से बात
बता दें कि इससे पहले दिल्ली के दौरे पर आए बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने सोमवार को पटना रवाना होने से पहले केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के साथ फोन पर लंबी बातचीत की थी। वहीं, सोमवार को दिन में ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से भी मुलाकात की थी।