Indian Navy: भारतीय नौसेना ने पनडुब्बी रोधी मिसाइल सिस्टम का सफल परीक्षण किया है। यह मिसाइल DRDO ने नौसेना के लिए विकसित किया है। इस मिसाइल का परीक्षण बुधवार को सुबह ओडिशा के बालासोर तट पर हुआ। लंबी दूरी की सुपरसोनिक मिसाइल असिस्टेड रिलीफ ऑफ टारपीडो (SMART) नौसेना को और मजबूती प्रदान करेगी।
यह कैनिस्टर आधारित मिसाइल सिस्टम है जो लंबी दूरी के लक्ष्यों को भेदने में सक्षम है। इसकी रेंज पारंपरिक टॉरपीडो से ज्यादा है।
DRDO का कहना है कि यह मिसाइल एक तरह की सुपरसोनिक एंटी-शिप मिसाइल है। इसकी रेंज 650 किलोमीटर है। इस मिसाइल को मोबाइल लॉन्चर से दागा जा सकता है।