Ravinder Raina Jammu Kashmir Election Results 2024: भारतीय जनता पार्टी ने जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव में मंगलवार को 29 सीट पर जीत हासिल की, लेकिन पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष रविंदर रैना राजौरी जिले की नौशेरा सीट पर जीत दर्ज करने में विफल रहे।
निर्वाचन आयोग आंकड़ों के अनुसार, रैना को 27,250 वोट मिले और वह नेशनल कॉन्फ्रेंस (नेकां) के सुरिंदर चौधरी से 7,819 मतों के अंतर से हार गए। चौधरी को 35,069 वोट मिले।
मैंने जनता के फैसले को स्वीकार कर लिया है- रैना
रैना ने हार के बाद कहा, ‘‘मैंने जनता के फैसले को स्वीकार कर लिया है। मैं उनके समर्थन के लिए उनका शुक्रिया अदा करता हूं।’’ जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के नतीजों के बीच रवींद्र रैना ने जम्मू-कश्मीर बीजेपी के अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने राज्य में पार्टी के प्रदर्शन के बाद यह बड़ा फैसला लिया।
भाजपा को समर्थन देने के लिए लोगों का किया धन्यवाद
रैना ने भाजपा को समर्थन देने के लिए लोगों को धन्यवाद देते हुए कहा, ‘‘भाजपा ने रिकॉर्ड 29 विधानसभा सीट पर विजय के साथ अब तक की सबसे बड़ी जीत हासिल की है। हम मतदाताओं के प्रति हार्दिक आभार व्यक्त करते हैं। नौशेरा निर्वाचन क्षेत्र की हार से हमें झटका लगा है।
हम लोगों के फैसले को स्वीकार करते हैं, लेकिन भाजपा इस चुनाव में मिली बेहतरीन जीत से अभिभूत है। पार्टी ने जम्मू-कश्मीर में सबसे अधिक वोट शेयर भी हासिल किया है।’’
यह भी पढ़ें- ‘जनता ने दिया जनादेश, उमर अब्दुल्ला होंगे J&K के अगले CM…,’ फारूक अब्दुल्ला
रैना पहली बार 37 साल की उम्र में नौशेरा निर्वाचन क्षेत्र से विधायक के रूप में जम्मू-कश्मीर विधानसभा पहुंचे थे। इससे पहले, वह 34 साल की उम्र में भारतीय जनता युवा मोर्चा (भाजपा युवा विंग) के अध्यक्ष चुने गए थे और बाद में 41 साल की उम्र में भाजपा की जम्मू-कश्मीर इकाई के अध्यक्ष बने। भाजपा ने जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव में पहली बार 29 सीटें जीती हैं।