New Jio Prepaid Plan: भारत की प्राइवेट टेलीकॉम कंपनियों ने प्रीपेड और पोस्टपेड के रिचार्जो के प्लांस की कीमतो में बढ़ोत्तरी की थी, जिससे यूजर्स को तगड़ा झटका लगा था। सबसे पहले जियो ने अपने रिचार्ज महंगे किए थे। उसके बाद एयरटेल, वोडाफोन और आईडिया ने भी अपने प्लांस महंगे कर दिए। सभी कंपनियों ने अपने प्लांस में 25% की बढ़ोत्तरी की थी। वहीं, इन महंगे रिचार्ज प्लान के बीच जियो एक नया और सस्ता प्लान लेकर आया है, जिससे आपको महंगाई से थोडी राहत मिलेगी।
कम इंटरनेट यूज करने वालो के लिए जियो का सस्ता प्लान
यह प्लान न सिर्फ यूज़र्स को कम कीमत में मिलेगा, बल्कि इसमें यूज़र्स को ज्यादा वैधता भी मिलेगी। जियो के इस नए प्लान रिचार्ज की कीमत 1899 रुपये है। वैल्यू सेक्शन में जोड़े गए जियो के इस प्लान में यूज़र्स को 336 दिनों की वैधता मिलेगी। इसका मतलब है कि 1899 रुपये के इस प्लान से करीब 11 महीने तक की वैधता आपके पास होगी।
24GB इंटरनेट डेटा के साथ अनलिमिटेड कॉलिंग
जियो अपने इस नए प्लान में यूज़र्स को किसी भी नेटवर्क पर 336 दिनों के लिए अनलिमिटेड कॉलिंग और कुल 3600 एसएमएस की सुविधा देगी। इतना ही नहीं, इस प्लान के साथ जियो के यूज़र्स को 24GB इंटरनेट डेटा भी दिया जाएगा। खासकर यह प्लान उन यूजर के लिए सबसे खास है, जो कम इंटरनेट का उपयोग करते हैं।
172 रूपये प्रति महीने होगा खर्च
इस प्लान की मंथली कीमत औसतन 172 रुपये प्रति महीने पड़ेगी, जो यूज़र्स के लिए एक अच्छा प्लान साबित होगा। हालांकि, जिन यूज़र्स को ज्यादा डेटा की जरूरत पड़ती है, उनके लिए यह रिचार्ज प्लान अच्छा नहीं होगा। इस प्लान के साथ यूज़र्स को जियो टीवी और जियो सिनेमा का फ्री सब्सक्रिप्शन दिया जाएगा।
एयरटेल, वीआई और बीएसएनएल क्या करेंगे?
अब जियो के इस सस्ते प्लान के ऑफर के बाद क्या एयरटेल और वीआई भी अपने-अपने यूज़र्स के लिए ऐसा ही कोई सस्ता प्लान ऑफर करते है या नहीं। उधर, इन प्राइवेट कंपनियों से निराश यूज़र्स को बीएसएनएल अपनी ओर खींचने में लगा हुआ है। बीएसएनएल के साथ पिछले करीब एक महीने में लाखों नए यूज़र्स जुड़े हैं और वो अपनी सर्विस में लगातार सुधार भी कर रहे हैं, यूज़र्स को सस्ते प्लान्स का प्रलोभन भी दे रहे हैं। अब देखना होगा कि महंगे रिचार्ज प्लान्स के इस दौर में बीएसएनएल अपना सूर्योदय कर पाता है या नहीं।