Kangana Ranaut Slapped: हिमाचल प्रदेश की मंडी लोकसभा सीट से बीजेपी के टिकट पर सांसद चुनी गईं कंगना रनौत के साथ चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर बदसलूकी की गई। एक्ट्रेस को सीआईएसएफ की महिला जवान ने थप्पड़ मारा है। कहा जा रहा है कि किसान आंदोलन में महिला किसानों को लेकर कंगना ने कुछ बयान दिया, जिसके चलते सीआईएसएफ की महिला जवान कुलविंदर कौर ने उन्हें थप्पड़ मारा है।
कंगना रनौत को क्यों मारा थप्पड़
कंगना रनौत के राजनीतिक सलाहकार के मुताबिक, चंडीगढ़ एयरपोर्ट के अंदर CISF की महिला गार्ड ने एक्ट्रेस को थप्पड़ मारा है। उन्होंने मांग की है कि CISF गार्ड को हटाया जाना चाहिए और उनके खिलाफ सख्त एक्शन लेना चाहिए। ये भी कहा जा रहा है कि सीआईएसएफ गार्ड कंगना के किसान आंदोलन के खिलाफ बात करने को लेकर नाराज थी, जिसकी वजह से उसने उन्हें थप्पड़ मारा है।
संसद जा रहीं थीं कंगना रनौत
कंगना रनौत मंडी सीट से लोकसभा चुनाव जीतने के बाद आज दिल्ली जा रही थीं। इसी दौरान चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर उनके साथ ये घटना हुई है। एक्ट्रेस ने फ्लाइट से सोशल मीडिया पर फोटो साझा कर फैंस को बताया था कि वो संसद जा रही हैं।
बता दें, बॉलीवुड की तरह ही कंगना ने राजनीति में भी अपना दमखम दिया और मंडी सीट सांसद बनीं। भाजपा से टिकट मिलने के बाद उन्होंने जोरदार प्रचार किया और 74,755 वोटों से जीतकर अपनी राजनीतिक पारी की शुरुआत की। इस सीट पर एक्ट्रेस का मुकाबल कांग्रेस उम्मीदवार विक्रमादित्य सिंह से था।