BRS Leader K Kavita health:दिल्ली शराब घोटाले में तिहाड़ जेल में बंद बीआरएस नेता के कविता की हालत अचानक बिगड़ गई। उन्हें दिल्ली के दीन दयाल अस्पताल भर्ती में भर्ती कराया गया है। के कविता को इस साल 15 मार्च को गिरफ्तार किया गया था। उन पर साउथ ग्रुप के शराब कारोबारियों के साथ मिलकर दिल्ली की शराब पॉलिसी में अहम बदलाव करने का आरोप है।
ईडी ने के. कविता को हैदराबाद में उनके पिता चंद्रशेखर राव के आवास से लंबी पूछताछ के बाद गिरफ्तार किया था। उनपर दिल्ली शराब घोटाले में अहम साउथ ग्रुप का हिस्सा होने का आरोप लगा था। जांच एजेंसी का आरोप है कि इस लॉबी ने कथित तौर पर अपनी व्यावसायिक जरूरतों के अनुरूप दिल्ली सरकार की शराब नीति में बदलाव करने के लिए दिल्ली की आम आदमी पार्टी की सरकार को 100 करोड़ रुपये का भुगतान किया था।
क्या था दिल्ली का कथित शराब घोटाला?
17 नवंबर 2021 को दिल्ली की केजरीवाल सरकार ने एक्साइज पॉलिसी 2021-22 को लागू किया था। नई पॉलिसी के तहत, शराब कारोबार से सरकार बाहर आ गई और पूरी दुकानें निजी हाथों में चली गईं थी। दिल्ली सरकार का दावा था कि नई शराब नीति से माफिया राज खत्म होगा और सरकार को रेवेन्यू में बढ़ोतरी मिलेगी।