Land Subsidence in Joshimath : उत्तराखंड में जोशीमठ बद्रीनाथ हाईवे पर मंगलवार को जोशीमठ के गांधीनगर वार्ड में रेलवे के अतिथि गृह के पास सड़क पर अचानक जमीन धंसने से गहरा गहरा गड्डा हो गया। इससे आसपास रहने वाले लोग सहम गए। मौके पर पहुंचे बीआरओ के अधिकारियों और प्रशासन की टीम ने डंपर से मिट्टी डलवाकर गड्डे को भरने के बाद हाईवे पर यातायात सुचारू कर दिया। इसी जगह पर दूसरी बार गड्डा होने की घटना सामने आई हैं।
बता दें, बीते साल जनवरी 2023 में जोशीमठ में अचानक हुए जमीन धंसने से कई भवनों में दरारें आ गई थीं और कई भवन ढह गए थे। जमीन धंसने के कारण गढ़वाल मंडल विकास निगम के जोशीमठ से औली जाने वाले रोपवे के प्लेटफ़ार्म के आसपास आईं दरारों के कारण सुरक्षा मानकों को देखते हुए रोपवे का संचालन भी बंद करवाना पड़ा था, जो आज भी बंद चल रहा है। आज दोपहर में एकाएक गांधीनगर वार्ड में बद्रीनाथ सड़क पर हुए गड्डे को देखकर स्थानीय लोग फिर सहम गये थे। फिलहाल, बीआरओ द्वारा मिट्टी और पत्थर डालकर गड्डे को बंद कर दिया गया है।
जोशीमठ के उप जिलाअधिकारी चंद्रशेखर वशिष्ठ ने बताया कि सड़क पर अचानक हुए गड्डे के कारणों का पता नहीं चल पाया है। इन दिनों जोशीमठ में जमीन धंसने वाले इलाकों में सर्वेक्षण का कार्य चल रहा है। इस स्थान पर भी जांच करवाई जाएगी। फ़िलहाल, गड्डे को भरवाकर यातायात सुचारू करवा दिया गया है।