UPCATET: उत्तर प्रदेश के पांचों कृषि विवि में होने वाली यूपी कैटेट (UPCATET) की प्रवेश परीक्षा को लेकर एक बड़ा अपडेट सामने आया है। अब यूपी कैटेट की प्रवेश परीक्षा के आवेदन की लास्ट डेट को बढ़ा दिया गया है। अब आप 17 मई तक आवेदन कर सकते हैं, जोकि पहले 7 मई थी। इस प्रवेश परीक्षा में ज्यादा से ज्यादा छात्र शामिल हो सकें, जिसके चलते ये फैसला लिया गया है।
सरदार वल्लभ भाई पटेल कृषि विवि के कुलपति डॉ. केके सिंह के मुताबिक, प्रदेश के पांचों विश्वविद्यालय में प्रवेश के लिए उत्तर प्रदेश कबांइड एग्रीकल्चर एंड टेक्नोलॉजी एंट्रेस टेस्ट की 3354 सीटों के लिए 11 और 12 जून को परीक्षा होनी है, जोकि प्रदेश के 11 अलग-अलग शहरों में आयोजित होगी। पहले इस प्रवेश परीक्षा में आवेदन की अंतिम तिथि 7 मई थी, जिसे बढ़ाकर अब 17 मई कर दिया गया है। अब तक 16 हजार से अधिक विद्यार्थी आवेदन कर चुके हैं।
वहीं, कुलसचिव डॉ. रामजी सिंह का कहना है कि कृषि विवि अयोध्या के स्नातक में 641, मास्टर्स में 361, पीएचडी में 121 सीट, कृषि विवि कानपुर के स्नातक में 538, मास्टर्स में 252, पीएचडी में 91 सीट, कृषि विवि मेरठ के स्नातक में 475, मास्टर्स में 162, पीएचडी में 105 सीट, कृषि विवि बांटा के स्नातक में 418, मास्टर्स में 120, पीएचडी में 40 सीट, कृषि विवि कुशीनगर के स्नातक में 30 सीट के लिए आवेदन प्रक्रिया चल रही है।