लखनऊ में साइबर ठगी के मामले लगातार बढ़ता जा रहे हैं। साइबर ठगी का शिकार आम जनता से लेकर कई अधिकारी, जज, आईपीएस और मुख्य सचिव भी हो रहे हैं, जिस कारण लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। बता दें कि 6 महीने में अब तक 97 केस साइबर थाने में दर्ज कराए गए हैं, जिनमें 1 करोड़ से ज्यादा रुपये की ठगी के मामले दर्ज हुए हैं।
ग्रीन गैस कनेक्शन के नाम पर लखनऊ में एक महीने में 100 से भी ज्यादा ठगी हुई हैं। लकी ड्रा के नाम पर 500 से ज्यादा ठगी हुईं। सीबीआई अधिकारी बनकर अभी तक 12 से ज्यादा ठगी के मामले सामने आए हैं, जबकि आईडी बदलकर रिश्तेदारों से पैसे मांगने के 150 केस सामने आए हैं।
2024 जनवरी से लेकर जून 2024 तक 4500 केस लखनऊ के साइबर थाना और साइबर सेल में रजिस्टर हुए हैं। इनमें से साइबर थाने में करीब 152 करोड़ की ठगी के केस दर्ज हैं तो साइबर सेल में करीब 22 करोड़ की ठगी के मामले दर्ज कराए गए हैं। इतना ही नहीं लखनऊ के एकेटीयू संस्था के खाते से करीब 120 करोड़ रुपये निकाले गए। समय रहते ही अकाउंट को फ्रीज कर 119 करोड़ रुपये बचा लिए गए।
साइबर सेल प्रभारी से बात करने पर उन्होंने बताया कि पिछले 6 महीनों की शिकायत और जांच में हमें यह पता चला है कि साइबर ठगी वाले हर जिले में बंटे हुए हैं। अभी कुछ दिनों में कोलकाता से 3, भरतपुर और मथुरा से 4 और दिल्ली से 4 लोगों को गिरफ्तार किया गया है।