PM Kisan Samman Nidhi 17th Installment: नरेंद्र मोदी ने तीसरी बार पीएम पद की शपथ लेने के बाद सबसे पहले उन्होंने पीएम किसान योजना की फाइल पर साइन किए थे। इस बीच पीएम मोदी कल यानि 18 जून को अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी से पीएम किसान योजना की 17वीं किस्त जारी करेंगे। इस 17वीं किस्त के तहत 9.26 करोड से अधिक किसानों के खाते में 20,000 करोड़ रुपये का लाभ दिया जाएगा।
दरअसल, पीएम मोदी कृषि सखी के रूप में कार्यरत 30,000 से अधिक को प्रमाण पत्र भी सौपेंगे, जिसके तहत वो किसानों की मदद भी कर सके। इससे पहले पीएम मोदी ने किसान सम्मान निधि योजना की 16वीं किस्त 28 फरवरी को जारी की थी। इस योजना की शुरूआत 1 फरवरी 2019 को हुई थी। अब तक इस योजना के तहत 16 किस्त किसानों को दी जा चुकी हैं। इसके अंतर्गत किसानों को हर साल 6 हजार रुपये दिए जाते हैं। इस योजना का लाभ उठाने के लिए ई-केवाईसी करवाना अनिवार्य है।
केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि मोदी ने प्रधानमंत्री पद की शपथ लेने के बाद किसानों का उत्थान करने के लिए सबसे पहले पीएम किसान योजना से संबंधित फाइल पर हस्ताक्षर किए। केंद्रीय मंत्री ने बताया कि इस योजना से अब तक देश के 11 करोड़ से अधिक किसानों को 3.04 लाख करोड़ रुपये से अधिक की राशि दी जा चुकी है।
ऐसे चेक करें पीएम किसान योजना का स्टेटस
- पीएम किसान योजना की अधिकारिक वेबसाइट pmkisan.gov.in पर जाएं।
- इसके बाद ‘Know Your Status’ पर क्लिक करें।
- फिर रजिस्ट्रेशन नंबर भरें।
- इसके बाद स्क्रीन पर शो हो रहे कैप्चा को दर्ज करें।
- सभी जानकारी को भरें और गेट डिटेल्स पर क्लिक करें।
- अब आपको स्क्रीन पर स्टेटस शो होगा।