मध्य प्रदेश के सीएम मोहन यादव ने कहा कि कांग्रेस ऐसी लड़की है जो कि शादी के बाद भी अपना सरनेम नहीं बदलती। कांग्रेस पार्टी को सत्ता का भूखा बताते हुए मोहन यादव ने कहा कि ऐसा लालचवश किया जा रहा है। कांग्रेस पार्टी की इसके पीछे की मंशा महज सत्ता को किसी प्रकार से पाना है। यह बात सीएम ने ग्वालियर के मेहगांव में जनता को संबोधित करते हुए कही। वहीं मध्य प्रदेश की पिछली कांग्रेस सरकारों को टारगेट करते हुए यादव ने कहा कि इन लोगों ने कभी एक गरीब किसान के बेटे को सीएम नहीं बनाया। जब इनकी सत्ता थी तो ये लोग राजा दिग्विजय सिंह और उद्योगपति को मुख्यमंत्री बनाते थे।
राम मंदिर को लेकर कांग्रेस पर निशाना
सीएम मोहन यादव ने कांग्रेस पर राम मंदिर को लेकर भी बड़ा निशाना साधा। उन्होंने कहा कि कांग्रेस की सरकार में क्यों नहीं राम मंदिर बन पाया। ये लोग तो राम मंदिर निर्माण में अड़ंगा लगाते रहे, जिससे कि इनकी राजनीति चमकती रहे और हल नहीं निकलने पाए। कोर्ट में कांग्रेस की सरकार ने कहा था कि राम काल्पनिक हैं, हमें नहीं पता कि वे पैदा भी हुए या नहीं।
मथुरा का भी किया जिक्र
सीएम मोहन यादव ने अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के दौरान कांग्रेस नेताओं के न जाने पर भी सवाल खड़े किए। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी का कोई भी नेता आखिर अब तक क्यों नहीं दर्शन करने गया? वहीं मथुरा का जिक्र करते हुए मोहन यादव ने कहा कि अब आप लोग एक बार फिर से बीजेपी को वोट करें ताकि मथुरा में भी भगवान कृष्ण के भव्य मंदिर का निर्माण हो सके।