Indore Retired Soldier Dies: किसी ने सही ही कहा है कि मौत पर किसी का बस नहीं। ये जब भी आती है ऐसे आती है जिसकी कभी किसी ने उम्मीद तक नहीं की होती है। इस बात को आज सच साबित कर दिखाया है एक वीडियो ने… जी हां आप भी इस वीडियो में साफ तौर पर देख सकते हैं कि एक कार्यक्रम के दौरान स्टेज पर परफॉर्म कर रहे रिटायर्ड फौजी अचानक नीचे गिर जाते हैं। लेकिन, किसी को भनक तक नहीं लग पाती की परफॉर्मेंस दे रहे इस फौजी की मौत हो गई है। सभी लोग तालियां बजाने में लगे हुए होते हैं। वहीं, इस वीडियो को देखने के बाद यह कहा जा सकता है कि भाई जिंदगी की कोई गारंटी नहीं है आज है तो कल नहीं।
जानकारी के मुताबिक, ये वायरल वीडियो मध्य प्रदेश के इंदौर जिले का बताया जा रहा है। इस वीडियो में दिख रहे फौजी का नाम बलविंदर सिंह छाबड़ा हैं, जोकि रिटायर्ड हो चुके हैं। कहा जा रहा है कि शुक्रवार को वह शहर के एक योग केंद्र में आजोजित देशभक्ति कार्यक्रम में परफॉर्म करने गथे। परफॉर्मेंस के दौरान उन्होंने मां तुझे सलाम गीत गाया। साथ ही वह हाथ में तिरंगा झंडा लिए उसे लहरा रहे थे, तभी अचानक परफॉर्म करते-करते ही धीरे-धीरे वह अचेत हो गए और उनके हाथ से झंडा छूट गया। वह मंच पर ही गिर गए और लोग परफॉर्मेंस समझकर तालियां बजाते रहे। मंच पर तिरंगा गिरा तो उसे एक अन्य व्यक्ति ने उठा लिया और लहराने लगा।
बताया जा रहा है कि जब छाबड़ा बहुत देर तक स्टेज से नहीं उठे तब लोगों को शक हुआ, जिसके बाद उन्हें सीपीआर (CPR) दिया गया। इसके बाद भी वो जब नहीं उठे तब उन्हें आनन-फानन में अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। हालांकि, इस वायरल वीडियो की पुष्टि हम नहीं करते हैं।