लोकसभा चुनाव 2024 में NDA की जीत के बाद रविवार को नई सरकार का गठन हो गया है। नरेंद्र मोदी ने राष्ट्रपति भवन में आयोजित कार्यक्रम के दौरान लगातार तीसरी बार प्रधानमंत्री के रूप में शपथ ली है। पीएम मोदी के अलावा 71 सांसदों ने भी मंत्री पद की शपथ ली। इनमें 30 कैबिनेट मंत्री (Cabinet Ministers), 5 स्वतंत्र प्रभार के साथ राज्य मंत्री (Minister of State with Independent Charge) और 36 राज्य मंत्री (Minister of State) शामिल हैं। देश की सबसे अधिक लोकसभा सीट वाले राज्य उत्तर प्रदेश से जातीय संतुलन को ध्यान में रखते हुए 10 सांसदों को केंद्रीय मंत्रिपरिषद में शामिल किया गया है। आइए जानते हैं कौन हैं ये मंत्री, जिन्हें मोदी कैबिनेट में शामिल किया गया है…
पीएम मोदी के तीसरे कार्यकाल में यूपी से पांच पिछड़े वर्ग, दो दलित वर्ग और तीन सामान्य वर्ग से जुड़े नेताओं को मोदी कैबिनेट में शामिल किया गया है। पीएम मोदी यूपी की वाराणसी लोकसभा सीट से सांसद हैं। उन्होंने यहां से लगातार तीसरी बार जीत दर्ज की है। यूपी में पीएम मोदी समेत जिन सदस्यों को शामिल किया गया है, उनमें जयंत चौधरी, पंकज चौधरी, अनुप्रिया पटेल, बीएल वर्मा, राजनाथ सिंह, कीर्तिवर्धन सिंह, जितिन प्रसाद, कमलेश पासवान और एसपी सिंह बघेल हैं।
ओबीसी समुदाय के पांच सदस्य
पीएम मोदी ओबीसी (तेली-वैश्य) समुदाय से ताल्लुक रखते हैं। वहीं, जयंत चौधरी जाट, पंकज चौधरी कुर्मी, अनुप्रिया पटेल कुर्मी और बीएल वर्मा लोध समुदाय से ताल्लुक रखते हैं।
दलित समुदाय के दो सदस्य
दलित समुदाय से कमलेश पासवान (पासी) और एसपी बघेल (धंगर) को मोदी कैबिनेट का पदभार सौंपा गया है।
सामान्य जाति से तीन सदस्य
मोदी मंत्रिमंडल में जिन तीन सामान्य जाति के नेताओं को शामिल किया गया है, उनमें केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह और राज्य मंत्री कीर्तिवर्धन सिंह को शामिल किया गया है, जोकि क्षत्रिय समुदाय से आते हैं। वहीं, राज्य मंत्री जितिन प्रसाद ब्राह्मण समुदाय से ताल्लुक रखते हैं।
बता दें, 2024 के लोकसभा चुनाव में NDA को उत्तर प्रदेश में करारी हार का मुंह देखना पड़ा है। NDA को केवल 36 सीटें मिली हैं, जबकि इंडिया गठबंधन ने 43 सीटें हासिल करके जीत का परचम लहराया है। पार्टी की बात करें तो भाजपा को 33 सीटें, आरएलडी को 2 और अपना दल (एस) को एक सीट मिली है। वहीं, समाजवादी पार्टी को सबसे ज्यादा 37 सीटें मिली हैं, जबकि कांग्रेस ने 6 सीटों पर जीत दर्ज की।