New Delhi: राजधानी दिल्ली में साफ-सफाई को लेकर हमेशा बड़ी-बड़ी बातें बोली जाती हैं लेकिन उनके दावे कितने हवा हवाई हैं इसकी पोल डेनमार्क के राजदूत ने खोल दी। बुधवार को डेनमार्क के राजदूत स्वेन फ्रीडी ने राजधानी के पॉश चाणक्यपुरी इलाके में डेनमार्क दूतावास के बाहर कचरा फेंके जाने के मामले को सोशल मीडिया साइट एक्स पर उठाया।
उनके एक्स पर पोस्ट डालने के कुछ ही घंटों में नई दिल्ली नगर निगम की टीम वहां पहुंची। जिसके बाद NDMC ने उस क्षेत्र की सफाई की।
राजदूत फ्रेडी ने एनडीएमसी के तुरंत कदम उठाते हुए उस लेन पर पड़े कचरे को साफ करने पर एनडीएमसी को धन्यवाद भी किया।
डेनमार्क के राजदूत स्वेन फ्रीडी ने कहा कि यहां एक सर्विस लेन है। कुछ घंटों पहले मैंने एक वीडियो पोस्ट किया था। जिसके बाद उस मामले में तुरंत एक्शन ले लिया गया है। एनडीएमसी के नायकों की मैं तारीफ करता हूं। उन्होंने लेन पर पड़ा कूड़ा-कचरा हटा दिया है। जिसके लिए उनका धन्यवाद। यह कोई शिकायत नहीं थी, बल्कि एक समस्या थी। मुझे गर्व है कि एनडीएमसी ने कुछ ही मिनटों में इस पर कार्रवाई की। मैं यहां बीते 11 साल से रह रहा हूं। हम भारत को प्यार करते हैं।