Lawrence Bishnoi Brother Anmol Bishnoi: NIA ने गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के भाई अनमोल बिश्नोई पर 10 लाख रुपये का इनाम रखा है। एनआईए की ओर से साल 2022 में अनमोल बिश्नोई के खिलाफ दर्ज मामलों में आरोप पत्र दाखिल किया जा चुका है। अनमोल बिश्नोई का नाम बाबा सिद्दकी मर्डर केस में भी सामने आया है।
अनमोल बिश्नोई गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई का अपना सगा भाई है। अनमोल बिश्नोई पर बाबा सिद्दीकी शूटर्स से स्नैपचैट के जरिए संपर्क करने का आरोप है। उस पर आरोप है कि उसने शूटर्स को स्नैपचैट पर बाबा सिद्दीकी और जीशान की फोटो भेजकर सुपारी दी है।
अमेरिका में रहकर लॉरेन्स गैंग को कर रहा ऑपरेट
अनमोल बिश्नोई पर 18 से ज्यादा आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं। सूत्रों की मानें तो फिलहाल अमेरिका में रहकर अनमोल बिश्नोई लॉरेन्स के गैंग को ऑपरेट कर रहा है। गैंगस्टर गोल्डी बराड़ के साथ मिलकर वह गैंग को ऑपरेट कर रहा है।
जमानत पर रिहा होने के बाद भागा था विदेश
अनमोल बिश्नोई जोधपुर जेल में बंद था। 7 अक्टूबर 2021 को उसे जमानत पर रिहा किया गया था, जिसके बाद वह फर्जी पासपोर्ट पर कनाडा भाग गया था। अनमोल बिश्नोई ने साल 2024 के अप्रैल महीने में सलमान की बालकनी पर हुई फायरिंग मामले की जिम्मेदारी भी ली थी। पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला की हत्या में भी अनमोल बिश्नोई (Lawrence Bishnoi Brother Anmol Bishnoi) का नाम आया था।