टेक्नोलॉजी की दुनिया में हर दिन कुछ ना कुछ नया हो रहा है। खासकर कनेक्टेड डिवाइसेस का काफी तेजी से विस्तार हो रहा है। जैसे आपके ईयरबड्स और स्मार्टवॉच, जो फोन से जुड़े हुए होते हैं और फोन के कई फीचर्स को आप इनकी मदद से कंट्रोल कर सकते हैं। इसी कड़ी में सैमसंग ने एक ऐसे स्नीकर्स (जूते) लॉन्च किए हैं, जो आपके फोन से कनेक्टेड होंगे, जिनकी मदद से आप स्मार्टफोन को कंट्रोल भी कर सकेंगे। खास बात यह है कि इस फीचर ने मूनवॉक करने वाले माइकल जैक्सन की याद दिला दी है।
क्या है Samsung Sneakers में खास?
इस हफ्ते सैमसंग ने शॉर्टकट (Shortcut) को लॉन्च किया है, जो एक लिमिटेड एडिशन स्नीकर है। इसे Cheil Benelux, Elitac Wearables, Bruut Amsterdam और स्नीकर डिजाइन Roel van Hoff के साथ पार्टनरशिप में लॉन्च किया गया है। वहीं, इन जूतों में सेंसर को लगाया गया है, जो इन्हें बेहद खास बनाते हैं। इनकी मदद से आप फोन को कंट्रोल कर सकेंगे। लेकिन जरूरी है कि आपका जूता सैमसंग फोन से कनेक्ट हो।
मूनवॉक करके कॉल कर सकते हैं आप
कंपनी के मुताबिक, अगर स्नीकर आपके सैमसंग फोन से कनेक्ट है तो आप मूनवॉक करके फोन कॉल कर सकते हैं या फिर म्यूजिक प्ले भी कर सकते हैं। ये एल्गोरिद्म बहुत ही स्मार्ट है और मोशन रिकॉग्निशन बहुत ज्यादा एकुरेट है। साथ ही इन स्नीकर्स को पॉपुलर डिजाइनर Roel van Hoff ने डिजाइन किया है, जो गैलेक्सी और यूनिवर्स से प्रेरित है।