नरेंद्र मोदी लगातार तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने के बाद पहली बार जम्मू-कश्मीर जाएंगे। पीएम का ये दौरा इसलिए भी खास है, क्योंकि वह अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर श्रीनगर जा रहे हैं। इस दौरान शेर-ए-कश्मीर इंटरनेशनल कन्वेंशन सेंटर में आयोजित कार्यक्रम में वह शामिल होंगे। साथ ही देश और दुनिया को अपना संदेश देंगे। वहीं, पीएम मोदी के आगमन को लेकर जम्मू कश्मीर प्रशासन ने तैयारियां पूरी कर ली हैं।
पीएमओ की तरफ से जारी बयान
पीएमओ के मुताबिक, पीएम मोदी 20 और 21 जून, 2024 को जम्मू और कश्मीर का दौरा करेंगे। प्रधानमंत्री मोदी 20 जून को शाम करीब 6 बजे श्रीनगर के शेर-ए-कश्मीर इंटरनेशनल कॉन्फ्रेंस सेंटर (एसकेआईसीसी) में ‘युवाओं को सशक्त बनाना, जम्मू-कश्मीर में बदलाव’ कार्यक्रम में भाग लेंगे।
एसकेआईसीसी में होगा आयोजन
दरअसल, 21 जून अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर श्रीनगर के शेर-ए-कश्मीर अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन केंद्र (एसकेआईसीसी) में योग कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। इस दौरान आयुष राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) जाधव ने बताया कि इस साल योग दिवस की थीम ‘स्वयं और समाज के लिए योग’ है जो व्यक्तिगत और सामाजिक कल्याण को बढ़ावा देने में योग की दोहरी भूमिका को रेखांकित करता है। उन्होंने कहा कि ‘‘योग सामाजिक सद्भाव को बढ़ावा देते हुए शारीरिक, मानसिक और आध्यात्मिक विकास को मजबूती देता है। हाल के वर्षों में लाखों लोगों की उत्साहपूर्ण भागीदारी समुदायों पर योग के गहरे प्रभाव को दर्शाती है।’’
बता दें, प्रधानमंत्री मोदी के आह्वान पर संयुक्त राष्ट्र महासभा ने दिसंबर 2014 में हर साल 21 जून को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाने की घोषणा की थी। दिसंबर 2014 में संयुक्त राष्ट्र महासभा (यूएनजीए) का योग दिवस प्रस्ताव प्रधानमंत्री मोदी की पहल पर आया था और इसे सर्वसम्मति से पारित किया गया था।