PM Modi Varanasi Roadshow: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार यानी आज काशी में रोड शो करेंगे। उनके स्वागत में पूरी काशी को दुल्हन की तरह सजाया गया है। पीएम 13 और 14 मई को करीब 22 घंटे काशी में रहेंगे। रोड शो की शुरूआत बीएचयू गेट पर महामना मदन मोहन मालवीय की प्रतिमा पर माल्यार्पण के साथ होगी। पीएम मोदी कार्यकर्ताओं के साथ 14 मई को नामांकन करेंगे।
पीएम काशी में बिताएंगे 22 घंटे
प्रधानमंत्री मोदी काशी में कुल 22 घंटे बिताने वाले हैं। पीएम 13 मई को रोड शो में शामिल होंगे। इसके बाद 14 मई को वह चुनाव के लिए नामांकन करेंगे। आज शाम रोड शो की शुरुआत बीएचयू गेट पर महामना मदन मोहन मालवीय की प्रतिमा पर माल्यार्पण के साथ होगी। माल्यार्पण के समय भारतरत्न उस्ताद बिस्मिल्लाह के परिवार के सदस्य शहनाई वादन करेंगे। वह अस्सी घाट से होते हुए काशी विश्वनाथ मंदिर पहुंचेंगे। यहां भगवान विश्वनाथ का दर्शन करने के बाद वह चार घंटे तक रोड शो करेंगे।
14 मई को करेंगे नामांकन
पीएम मोदी कल यानि 14 मई को बाबा काल भैरव के दर्शन करने के बाद नामांकन करेंगे। प्रधानमंत्री के रोड शो का आरम्भ शंखनाद, मंत्रोच्चार और डमरूओं की निनाद से होगा। महामना मदन मोहन मालवीय की प्रतिमा पर माल्यार्पण करने के बाद पीएम लंका चौराहा पहुंचेंगे। यहां से रोड शो वीटू मॉल, संत रविदास द्वार, मुमुक्ष भवन, अस्सी चौराहा, शिवाला होते हुए सोनारपुरा, मदनपुरा, जंगमबाड़ी, गोदौलिया से बांसफाटक पहुंचेगा। इसके बाद प्रधानमंत्री मंदिर जाएंगे।
2019 में भी रोड शो का यही था रूट
बता दें, लोकसभा चुनाव 2019 में भी पीएम के रोड शो का यही रूट था। वह भी 3 से 4 घंटे तक चला था। रोड शो में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और रालोद के राष्ट्रीय अध्यक्ष जयंत चौधरी भी शामिल होंगे। इसमें पांच हजार से अधिक महिलाएं भी मौजूद रहेंगी। पांच किलोमीटर के रूट में 11 पॉइंट तय किए गए हैं। इन पॉइंटों पर भाजपा के कार्यकर्ता और पदाधिकारी दिखाई देंगे, जो जनता के साथ प्रधानमंत्री का स्वागत करेंगे।