PollHumour: लोकसभा चुनाव 7 चरण में संपन्न होंगे। तीसरे चरण का चुनाव आज है। नतीजे 4 जून को घोषित किए जाएंगे। उससे पहले, सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें जीत की खुशी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ डांस कर रहे हैं। वीडियो का कैप्शन दिया गया है- सीन्स ऑफ्टर 4 जून।
89 हजार से अधिक बार देखा गया वीडियो
यह वीडियो पीएम मोदी के ‘एक्स’ पर किए गए एक पोस्ट के जवाब में आया है। इसे ‘एक्सक्यूज मी प्लीज’ नाम के एक्स अकाउंट से शेयर किया गया है। वीडियो को अबतक 89 हजार बार देखा जा चुका है।
पीएम मोदी का डांस वीडियो वायरल
दरअसल, कृष्णा नाम के एक यूजर ने AI का इस्तेमाल करते हुए पीएम मोदी का एक वीडियो एक्स पर शेयर किया। इसमें प्रधानमंत्री डांस करते हुए नजर आ रहे हैं। वीडियो के कैप्शन में कृष्णा ने लिखा- यह वीडियो मैं इसलिए पोस्ट कर रहा हूं, क्योंकि मुझे पता है कि ‘द डिक्टेटर’ मुझे इसके लिए गिरफ्तार नहीं कराएगा।
पीएम मोदी ने वीडियो पर दी प्रतिक्रिया
इस वीडियो को 6 मई को एक्स पर पोस्ट किया गया था, जिसके बाद से इसे अबतक 8 मिलियन यानी 80 लाख से अधिक बार देखा जा चुका है। इसे 8.5 हजार बार रिपोस्ट किया गया है। पीएम मोदी ने भी वीडियो पर प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा- आप सभी की तरह मुझे भी खुद को डांस करते हुए देखकर मजा आया। चरम चुनावी मौसम में ऐसी रचनात्मकता सचमुच आनंददायक है!
‘अबकी बार, 400 पार’
बता दें कि पीएम मोदी ने इस बार एनडीए के लिए ‘अबकी बार, 400 पार’ का नारा दिया है। उन्होंने यह बात संसद में भी कही थी। प्रधानमंत्री ने कहा था कि देश की जनता ने इस बार बीजेपी को 370 और एनडीए को 400 से ज्यादा सीटें देने का मन बना लिया है। वह लगातार तीसरी बार बीजेपी को जिताने जा रही है।