Prajwal Revanna: सेक्स स्कैंडल मामले में प्रज्वल रेवन्ना की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं। रेवन्ना को कोर्ट ने 6 दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया है। यौन शोषण मामले के आरोपी प्रज्वल गुरुवार की रात जर्मनी से बेंगलुरु लौटे थे। सेक्स स्कैंडल मामले की जांच कर रही SIT ने उन्हें गिरफ्तार किया था, जिसके बाद उन्हें शुक्रवार को कोर्ट के सामने पेश किया गया।
6 जून तक पुलिस कस्टडी में रहने का आदेश
मामले की सुनवाई करते हुए कोर्ट ने उन्हें 6 जून तक पुलिस हिरासत में भेज दिया है। एक महीने पहले कर्नाटक के हासन में उनके कथित कृत्यों के वीडियो सामने आने के बाद वो देश छोड़कर चले गए थे। आरोपों की जांच कर रही एसआईटी ने कहा कि पुलिसकर्मियों की एक टीम ने प्रज्वल रेवन्ना का बेंगलुरु पहुंचने पर हिरासत में ले लिया था।
24 घंटे अंदर ही कोर्ट में पेशी (Prajwal Revanna)
गिरफ्तारी के 24 घंटे अंदर ही उसे कोर्ट में पेश किया गया और रिमांड की मांग की गई। इससे पहले गुरुवार को कर्नाटक सरकार ने कहा था कि अगर प्रज्वल रेवन्ना देश वापस नहीं लौटते है, तो उनके पासपोर्ट को रद्द कर दिया जाएगा। प्रज्वल ने भी एक वीडियो संदेश जारी करते हुए कहा था कि वो वादा करते है कि 31 मई तक विशेष जांच दल (SIT) के सामने पेश होंगे। सूत्रों के अनुसार, प्रज्वल ने लुफ्थांसा की म्यूनिख-बेंगलुरु फ्लाइट में बिजनेस क्लास का टिकट बुक किया है।
राज्य के गृह मंत्री जी परमेश्वर ने कहा कि प्रज्वल को देश लौटते ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा और कानूनी प्रकिया शूरू कर दी जाएगी। इससे पहले उसकी अग्रिम जमानत याचिका शहर की एक स्पेशल कोर्ट में लंबित है और आज इस पर सुनवाई होने की संभावना जताई जा रही था।
गृह मंत्री जी परमेश्वर ने बताया कि हमें सूचना मिली है कि प्रज्वल आज आएंगे, फ्लाइट की टिकट बुक करा ली गई है। SIT ने अपनी जरूरी तैयारियां पूरी कर ली है। प्रज्वल के खिलाफ वारंट जारी कर दिया गया है। प्रज्वल को गिरफ्तार करने के लिए SIT अधिकारियों की एक टीम को केम्पेगौड़ा इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर तैनात किया गया।