लोकसभा चुनाव के बीच जन सुराज पार्टी के संस्थापक प्रशांत किशोर का बड़ा बयान सामने आया है। फेमस चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने बिहार की जनता के मूड को लेकर चुप्पी तोड़ी है। प्रशांत किशोर ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि बिहार में पहले चरण का चुनाव हो चुका है, जबकि दूसरे चरण का चुनाव होना बाकी है। वोटों के प्रतिशत में गिरावट को लेकर बिहार की बिहार की जनता बदलाव चाहती है। इस दौरान प्रशांत किशोर ने बिहार की पिछली सरकारों पर हमला बोलते हुए जमकर निशाना साधा।
‘बीती सरकारों से परेशान हो आ चुकी है जनता’
बिहार की फ्यूचर पॉलिटिक्स को लेकर प्रशांत किशोर ने कहा कि प्रदेश की जनता पहले की सरकारों से त्रस्त आ चुकी है और बदलाव चाहती है। इस दौरान प्रशांत किशोर ने पहले चरण की वोटिंग को लेकर भी इशारा किया। उन्होंने कहा कि जनता मन बना चुकी है कि इस बार किसी नए को मौका दिया जाए। पीके ने बिहार के विकल्प को लेकर भी कुछ साफ नहीं कहा। उनके मुताबिक अभी इस पर कुछ खुलकर नहीं बताया जा सकता। बिहार की जनता के मूड को लेकर पीके ने कहा कि लोग नीतीश लालू और तेजस्वी यादव परेशान हो चुके हैं। लालू-नीतीश के 32 सालों के शासन पर भी पीके ने सवाल उठाए। उन्होंने कहा कि बिहार की भोली भाली जनता एनडीए और इंडी गठबंधन दोनों से ही असंतुष्ट है।
पीके ने कही सर्वे की बात
प्रशांत किशोर ने मीडिया से बातचीत में बिहार की जनता से सर्वे कराने की बात कही। उन्होंने कहा कि आज की तारीख में अगर आप सर्वे करवा लें तो करीबन 50 फीसदी प्रदेश की जनता ऐसी है जो खुलकर बदलाव चाहती है और नए विकल्प की ओर देख रही है।