Arvind Kejriwal Bail: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को सुप्रीम कोर्ट ने शराब घोटाला मामले में बड़ी राहत दी है। उन्हें जमानत मिल गई है। कोर्ट ने 156 दिनों बाद केजरीवाल की बेल याचिका को स्वीकार कर लिया है।
सीएम केजरीवाल की जमानत याचिका पर फैसला जस्टिस सूर्यकांत और जस्टिस उज्जल भुइयां की बेंच ने सुनाया है। सुप्रीम कोर्ट ने पहले ही दिल्ली शराब नीति घोटाला मामले में गिरफ्तार केजरीवाल की जमानत याचिका पर फैसला सुरक्षित रख लिया था।
सुप्रीम कोर्ट ने AAP के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल को 10 लाख रुपये के जमानत बांड पर जमानत दी है। साथ ही कोर्ट ने कुछ शर्तों पर सीएम केजरीवाल को बेल दी है।
इन शर्तों पर मिली जमानत
कोर्ट की पहली शर्त ये ह कि अरविंद केजरीवाल इस मामले के बारे में कोई भी सार्वजनिक टिप्पणी नहीं करेंगे। वहीं, दूसरी शर्त ये है कि जब तक उन्हें छूट नहीं मिल जाती, तब तक वो ट्रायल कोर्ट के समक्ष सभी सुनवाई के दौरान उपस्थित रहेंगे।
यूपी समेत 14 राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट जारी, हाथरस में बंद रहेंगे स्कूल
सीएम अरविंद केजरीवाल को जमानत (Arvind Kejriwal Bail) मिलने की खबर के बाद आप नेता मनीष सिसौदिया के घर के बाहर मिठाइयां बांटी गईं।