Yog Guru Baba Ramdev: गुमराह करने वाले विज्ञापनों के मामले में योग गुरु बाबा रामदेव और पतंजलि आयुर्वेद के मैनेजिंग डायरेक्टर बालकृष्ण सुप्रीम कोर्ट में हाजिर हुए। दोनों ने इस मसले पर सुप्रीम कोर्ट से माफी मांगी है। सुनवाई के दौरान बाबा रामदेव की तरफ से हाजिर हुए वकील ने कहा कि हम ऐसे विज्ञापन के लिए माफी मांगते हैं। सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर खुद बाबा रामदेव अदालत आए हैं। बता दें कि भ्रामक विज्ञापन मामले में पतंजलि आयुर्वेद को सुप्रीम कोर्ट ने फटकार लगाई थी और योग गुरु रामदेव और कंपनी के एमडी आचार्य बालकृष्ण को पेशी पर बुलाया था।
हालांकि, सुप्रीम कोर्ट बाबा रामदेव और बालकृष्ण के मांगी मांगने पर संतुष्ट नहीं हुआ। कोर्ट ने कहा कि अदालत के आदेश को गंभीरता से लीजिए। कोर्ट ने सख्त टिप्पणी करते हुए कहा कि आप देश की सेवा करने का बहाना मत बनाइए। कोर्ट ने कहा कि देश की कोई भी अदालत हो, उसका आदेश का पालन करना होगा।
बता दें, सुप्रीम कोर्ट में जस्टिस हिमा कोहली और न्यायाधीश अहसानुद्दीन अमानुल्लाह की दो सदस्यीय बेंच ने कोर्ट की अवमानना मामले में आज बाबा रामदेव और आचार्य बालकृष्ण के खिलाफ सुनवाई की। दोनों की ओर से पेश हुए वकील बलवीर सिंह ने कोर्ट में बताया कि हलफनामी दाखिल कर दिया गया है।