Vibhav Kumar Custody Extends : सीएम अरविंद केजरीवाल के पूर्व पीए बिभव कुमार की न्यायिक हिरासत को बढ़ा दिया गया है। यह न्यायिक हिरासत 6 जुलाई तक बढ़ाई गई है। राज्यसभा सासंद और आम आदमी पार्टी की नेता स्वाति मालीवाल के साथ मारपीट मामले में बिभव कुमार को गिरफ्तार किया गया था। न्यायिक हिरासत की अवधि खत्म होने के बाद बिभव को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए कोर्ट में पेश किया गया था।
स्वाति मालीवाल मारपीट मामले में दिल्ली पुलिस ने FIR दर्ज की थी। इसमें बिभव कुमार का नाम आया था। स्वाति मालीवाल को लेकर दिल्ली पुलिस की टीम मेडिकल के लिए एम्स गई तो स्वाति मालीवाल ने अपनी शिकायत दर्ज करवाई।
क्या है पूरा मामला?
बता दें, स्वाति मालीवाल 13 मई को मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से मिलने के लिए सीएम के आवास पर गई थीं। उसके बाद उन्होंने आरोप लगाया कि वहां अरविंद केजरीवाल के PA बिभव कुमार ने उनके साथ मारपीट भी की थी। दिल्ली पुलिस के आलाधिकारी ने स्वाति मालीवाल से मुलाकात कर उनसे घटना के बारे में जानकारी ली थी। बाद में बिभव कुमार के खिलाफ गैरजमानती धारा समेत आईपीसी के अन्य सेक्शन के तहत मामला दर्ज किया गया था। एफआईआर दर्ज होने के बाद से ही पुलिस बिभव कुमार की तलाश में थी।