Uttar Pradesh News: दिल्ली और लखनऊ के बाद अब मंगलवार देर शाम कानपुर के स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। ये धमकी कानपुर के नामी स्कूलों को मेल के जरिए दी गई है। स्कूल प्रबंधकों ने धमकी वाले मेल की सूचना थाने में दी, जिसके बाद पुलिस ने शिकायत दर्ज कर ली है। धमकी भरे ई-मेल भेजने के लिए रूसी सर्वर का इस्तेमाल किया गया है। पुलिस ने स्कूलों को एहतियात बरतने का निर्देश दिया गया है।
कानपुर के नामी स्कूलों का नाम शामिल
जानकारी के मुताबिक, मंगलवार देर शाम बर्रा-8 के केडीएमए स्कूल, नौबस्ता के गुलमोहर स्कूल, नजीराबाद के सनातन धर्म मंदिर स्कूल समेत 10 स्कूलों को धमकी भरा मेल आया है, जिसमें स्कूलों को बम से उड़ाने की बात कही गई है। स्कूल प्रबंधन ने मेल की कॉपियां निकालकर थाने में शिकायत दर्ज करवाई है, लेकिन अब तक पुलिस को खोज में बम जैसा कुछ भी नहीं मिला है। स्कूलों को सावधानी बरतने को कहा गया है।
ई-मेल की जांच जारी
पुलिस की जांच में सामने आया है कि इंस्ट्रूमेंट के नाम से आई ई-मेल को भेजने के लिए जीमेल का इस्तेमाल किया गया है। जिसमें भेजने वाले के नाम के स्थान पर instrumentinbox.ru लिखा है। ई-मेल वाईफाई नेटवर्क के जरिए भेजी गई है या वीपीएन (वर्चुअल प्राइवेट नेटवर्क) का इस्तेमाल किया गया है, इसका पता लगाया जा रहा है। वहीं, केडीएमए स्कूल को जो ई-मेल आई है, उसमें रिसीवर ईमेल के स्थान पर [email protected] लिखा है। इसके अलावा एसओ नजीराबाद कौशलेन्द्र सिंह के मुताबिक, सनातन धर्म स्कूल में जो मेल आई है, उसमें रिसीवर ईमेल में एक अन्य स्कूल का नाम लिखा है। रूसी सर्वर से ई-मेल भेजने की बात भी सामने आई है।
इसी डोमेन से दी गईं सभी धमकियां
डीसीपी साउथ रविन्द्र कुमार के अनुसार- जयपुर, गुड़गांव, गाजियाबाद, दिल्ली और लखनऊ के पुलिस अधिकारियों ने ई-मेल को लेकर चर्चा की है, जिसमें सामने आया है कि जिस डोमेन से कानपुर के स्कूलों में ई-मेल आया है अन्य जगहों पर भी उसी डोमेन से मेल भेजा गया है। एडिशनल पुलिस कमिश्नर हरिश्चंद्र ने कहा कि सकूलों को एहतियातन बरतने के लिए कहा जा रहा है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।