Train Derail Conspiracy: गुजरात के सूरत के पास वडोदरा जिले में रेलवे ट्रैक के साथ छेड़छाड़ किया गया है। किसी ने फिश प्लेट और चाबी खोलकर अप ट्रैक पर रख दी थी। गनीमत यह रही कि समय रहते इस षडयंत्र की भनक लगते ही डिप्टी स्टेशन सुपरिटेंडेंट की-मैन ने की-मैन सुभाष कुमार को सूचना दी और वह अलर्ट हो गए।
उन्होंने ट्रैक की जांच करवाई, जहां यह पाया गया कि किसी ने रेल को डिरेल करने की कोशिश की है। इस साजिश का पता चलते ही ट्रेन की आवाजाही पर रोक लगा दी गई और ट्रैक को ठीक किया गया। ट्रैक के ठीक होने के बाद आवागमन फिर से शुरू कर दिया गया है।
रेलवे को डिरेल करने की साजिश
यह घटना सुबह 05:24 बजे की बताई जा रही है। इस घटना (Train Derail Conspiracy) की जानकारी जब डिप्टी स्टेशन सुपरिटेंडेंट की-मैन के माध्यम से की मैन सुभाष कुमार को मिली कि किसी ने रेलवे को डिरेल करने की साजिश रची है और अप ट्रैक से कुछ चाबी और फिश प्लेट खोलकर अप ट्रैक पर रख दी है।
यह भी पढ़ें- श्रीनगर में इन तीनों परिवारों पर PM मोदी ने बोला हमला, कहा- वंशवाद की राजनीति…
लाल झंडी दिखाकर रोका गया ट्रेन
घटना की जानकारी मिलते ही सुभाष कुमार ने तुरंत कार्रवाई की और सभी संबंधित अधिकारियों को अलर्ट कर दिया। ट्रेन की आवाजाही पर भी रोक लगा दी। वहीं, उस समय ट्रेन संख्या 12910 आ रही थी, जिसे लाल झंडी दिखाकर रोका गया।