लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर बीजेपी ने कैंडिडेट्स की 15वीं लिस्ट जारी कर दी है। इसमें पार्टी ने आतंकी कसाब को फांसी दिलाने वाले वकील उज्जवल निकम को मुंबई उत्तर मध्य लोकसभा सीट से चुनावी मैदान में उतारा है। इसके साथ ही पहले इस टिकट पर दावेदार रही पूनम महाजन की टिकट बीजेपी ने काट दी है। उज्जवल देश के मशहूर सरकारी वकीलों में से जाने जाते हैं। उज्जवल निकम अपने करियर में 37 लोगों को फांसी की सजा दिलवा चुके हैं। इसके साथ ही 628 लोगों को उम्रकैद भी करवाने में उनकी भूमिका रही है।
इन मामलों में रहे सरकारी वकील
- आतंकी अजमल कसाब को फांसी दिलवाना
- 1993 के बम धमाकों में सरकारी वकील
- गुलशन कुमार हत्याकांड
- प्रमोद महाजन हत्याकांड
कौन हैं पूनम महाजन, जिनका BJP ने काटा टिकट
पूनम महाजन बीजेपी के जाने-माने दिवंगत नेता प्रमोद महाजन की बेटी हैं। दरअसल 2006 में पिता की हत्या के बाद पूनम बीजेपी में शामिल हुई थीं। बीजेपी ने जब पहली बार पूनम को साल 2009 में टिकट दिया था तो वे घाटकोपर वेस्ट सीट पर चुनाव हार गई थीं। हालांकि इसके बाद 2014 में मोदी लहर के दौरान उन्होंने इसी सीट पर कांग्रेस की प्रिया दत्त को हराया था। वो ट्रेंड पायलट भी हैं, जिन्हें 300 घंटे फ्लाइंग का अनुभव भी है।